Majun Jiryan Khas in Hindi – आप सभी को माजून जिरयान खास के बारे में पता तो होगा ही अगर पता नहीं है तो आज हम आपको इस पोस्ट में माजून जिरयान खास के बारे में पूरी जानकारी देनें वाले हैं,
माजून जिरयान खास से हमे क्या क्या फायदे होते हैं , पूरी जानकारी हम आपको आज देगें, चलिए जानते है माजून जिरयान खास के बारे में
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि माजून जिरयान खास हैं क्या इसमे क्या क्या ऐसे तत्व पाएँ जाते हैं जिससे हमारे शरीर को फायदे होते हैं÷
Table of Contents
माजून जिरयान खास क्या है? Majun Jiryan Khas in Hindi
माजून जिरयान खास यूनानी की एक क्लासिकल दवाई है जिसे यूनानी की ज्यादातर कंपनियां बनाती हैं जैसे हमदर्द, रेक्स, देल्लवी दवाखाना, अलीगढ़ तिब्बिया कॉलेज, न्यू शमा, बनाती हैं यह हर्बल जड़ी बूटियों से बनी एक यूनानी दवाई हैं।
प्रकृति और पोषण माजुन जिरयान खास 100% सुरक्षित और प्राकृतिक सूत्रीकरण है जिसका उपयोग शीघ्रपतन को रोकने , शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने के लिए किया जा सकता है और पुरुषों के लिए एक शक्तिशाली कामोद्दीपक है
जो उनकी यौन शक्ति को बढ़ाने और जीवन शक्ति को वापस पाने में मदद कर सकता है। यह पुरुषों में समग्र यौन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में भी उपयोगी हो सकता है।
माजून जिरयान खास के फायदे Benefits of Majun Jiryan Khas in Hindi
माजून जिरयान खास वीर्य को गाढ़ा करता है वीर्य के पतलेपन से होने वाली बीमारियां जैसे पुरुषों में धात का जाना जैसी एक कॉमन समस्या को ठीक करता है इस अलावा युवावस्था में होने वाली स्वपनदोष जैसी समस्या को भी है ठीक करता है
इसके अलावा शादीशुदा पुरुषों में शीघ्रपतन जैसी समस्या देखने को मिलती है जो कि वीर्य के पतलेपन इसके अलावा गलत खानपान गलत संगत से होने वाली बीमारी है जो माजून जिरयान खास से ठीक होती है
इसके अलावा माजून जिरयान खास सीमेन की प्रोडक्शन को बढ़ाता है वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाता है वीर्य की क्वालिटी को इम्प्रूव करता है
वीर्य के पतलेपन के कारण जिन पुरुषों में इरेक्शन पावर स्टैमिना की कमी है उसे ठीक करता है इसके अलावा माजून जिरयान खास ब्लैडर और किडनी को ताकत देता है
- माजून जिरयान खास वीर्य को गाढ़ा करता है।
- पुरुषों में धात जाने की समस्या से छुटकारा दिलाता हैं।
- स्वपनदोष जैसी बीमारी को ठीक करता है।
- किडनी व ब्लेडर को ताकत देता है।
- पुरुषों में शीघ्रपतन जैसी समस्या को ठीक करता है।
- सीमेन की प्रोडक्शन को बढ़ाता है।
- वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाता है।
- वीर्य की क्वालिटी को इम्प्रूव करता है।
माजून जिरयान खास का इस्तेमाल Use of Manjun Jiryan Khas in hindi
5 से 10 ग्राम माजून जिरयान खास सुबह शाम खाली पेट दूध के साथ लेना चाहिए या अपने डॉक्टर या किसी वेद हकीम की सलाह से लेना चाहिए।
माजून जिरयान खास की कीमत Price of Majun Jiryan Khas in hindi
माजून जिरयान खास यूनानी पैथी की एक क्लासिकल दवाई है जिसे यूनानी की सभी कंपनियां बनाती हैं हमदर्द के 100 ग्राम पैक की कीमत ₹110 है आप इसे यूनानी दवा दुकान से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
Read – Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग
माजून जिरयान खास के नुकसान Side Effect of Majun Jiryan Khas in hindi
जिरयान खास हर्बल जड़ी बूटियों से बनी एक यूनानी दवाई है सही डोज में लेने पर इसका कोई नुकसान साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है।
माजून जिरयान खास सम्बंधित चेतावनी Majun Jiryan Khas Related Warnings in Hindi
- सामान्य तौर पर चिकित्सक महिलाओं को Majun Jiryan Khas के इस्तेमाल की सलाह नहीं देते। इसलिए महिलाएं चिकित्सक से पूछे बगैर इसका प्रयोग न करें।
- महिलाओं को Majun Jiryan Khas का इस्तेमाल करने से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह लेने की सलाह दी जाती है।
- Majun Jiryan Khas को पेट के लिए सुरक्षित माना जाता है।
- बच्चों में इस्तेमाल के लिए Majun Jiryan Khas को स्वीकृति नहीं मिली है।
- Majun Jiryan Khas का शरीर पर क्या असर होता है इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। इस पर कोई रिसर्च नहीं हो पाई है।
- Majun Jiryan Khas लेने से कोई लत नहीं पड़ती। फिर भी, जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह पर ही Majun Jiryan Khas का इस्तेमाल करे ।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले और कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें।