एम 2 टोन सिरप के फायदे M2 tone Syrup Benefits in Hindi

M2 tone Syrup Benefits in Hindi:- एम 2 टोन सिरप(m2 tone syrup) एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका उपयोग मासिक धर्म की समस्याओं, गर्भाशय‌ संबंधी विकारो ,रक्तस्राव स्त्री रोग से संबंधित स्थितिया जैसे पेट फूलना, जैसे रोगो के उपचार के लिए किया जाता है ।

M-2 टोन सिरप की संरचना M2 tone Syrup in Hindi

एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) महिलाओं के लिए एक आयुर्वेदिक टॉनिक है जो अलग-अलग प्रकार के तत्वो से मिलकर बनता है।

अशोका –

एक वह जडी बूटी है जो सामान्य रूप से मासिक धर्म के प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद करता है।

ये एस्ट्रोजेन के उत्पादन को भी बढ़ावा देता है इसके अतिरिक्त यह एंडोमेट्रियम को भी उत्तेजित करता है जिससे महिलाओं में प्रजनन क्षमता बढती है।

लोध्रा –

इस जडी बूटी का उपयोग विशेष रूप से मेनोरेजिया और अन्य गर्भाशय विकारो के इलाज के लिए किया जाता है ये जडी बूटी महिलाओं के हर्मोन को उत्तेजित करने का काम करती है जिससे गर्भधारण की संभावना में सुधार होता है ।

अन्य तत्व में

  • अश्वगंधा ,
  • कसीसा भस्म ,
  • मेसुआ फेरिया,
  • शतावरी और
  • जटामांसी आदि तत्व भी शामिल हैं।

M-2 टोन सिरप के फायदे M2 tone Syrup Benefits in Hindi

यह आयुर्वेदीक टॉनिक एक महिला के एंडोमेट्रियल और मासिक धर्म स्वास्थ्य को पुर्ण रूप से ठीक करने में बहुत ही सहायक है। यह सिरप सूजन को कम करने ,और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाने का काम करता है ।

एम 2 टोन सिरप एक आयुर्वेदिक दवा है यह आयुर्वेदीक टॉनिक एक महिला के एंडोमेट्रियल और मासिक धर्म स्वास्थ्य को पुर्ण रूप से ठीक करने में अदभूत काम करता है । यह सिरप सूजन को कम करने ,और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाने का काम करता है ।

मासिक धर्म भारत में एक ऐसा विषय है जिसके बारे में बात करना यहां वर्जित माना जाता है पुरुष इस विषय पर बात करने में अजीब महसूस करते है जबकि महिला इस विषय पर बात करना चाहती है अब धीरे धीरे इस जेविक प्रक्रिया के प्रती स्वीकृति बढ़ रही है।

जब मासिक धर्म बहुत हल्का या बहुत भारी होता है तो यह शरीर में कुछ बडी समस्याओं की ओर इशारा करती है।

हालांकि हर महिला में एक सामान्य धर्म चक्र हर महिला में अलग अलग हो सकती है इसलिए इस तरह की कोई भी बदलाव होने पर अपने चिकित्सक से सम्पर्क जरूर करे

  • यदि आप किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग पहले से कर रहे हैं तो इसके बारे में चिकित्सक को बताना चाहिए।
  • जो महिला गर्भधारण करने की योजना में है तो उन्हें यह दवाई चिकित्सक के परामर्श अनुसार लेनी चाह चाहिए।
  • जो व्यक्ति मधुमेह के रोग ग्रस्त हैं तो उन्हें यह दवाई चिकित्सक के अनुसार लेनी चाहिए।
  • जिनको थायराइड की परेशानी है उनको भी इस दवाई से बच के रहना चाहिए।

M-2 टोन सिरप के निर्माता और मूल्य M2 tone Syrup Price in Hindi

एम 2 टोन सिरप की कीमत 187 रुपए है, और इसका निर्माण चरक द्वारा किया गया है।

M-2 टोन सिरप के उपयोग Ues of m2 tone syrup in Hindi

एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) का उपयोग इन उपचारों के लिए किया जाता है –

  • बांझपन
  • गर्भाशय की ऐठन
  • पीसीओएस (polycystic ovary syndrome)
  • अनियमित मासिक धर्म का आना
  • गर्भ क अवस्था की चिकित्सा पूरी होने के बाद
  • मासिक धर्म के बहुत अधिक दर्द होने के दौरान
  • लिकोरिया
  • एनोओव्यूलेशन – ऐसी स्थिति जब अंडशय अंडे का उत्पादन नही कर रहे होते है ।
  • मासिक धर्म के रक्त के प्रवाह को सामान्य करता है ।

M-2 टोन सिरप की खुराक M2 tone Syrup Dosage in Hindi

  • खुराक – सामान्य तौर पर एक दिन में दो चममच होती है इसका उपयोग 3 महीने रखने के बाद नहीं करना चाहिए।
  • छुट्टी हुई खुराक- अगर एम 2 टोन सिरप की एक भी खुराक छूट जाती है तो तुरंत ले और अगर आपकी दूसरी खुराक का वक्त हो गया है तो उसे ले और छुटी हुई खुराक छोड़ दे ।
  • ओवरडोज – यदि आप इसकी खुराक को जरूरत से ज्यादा लेंगे तो दवा आयुर्वेदिक होने के कारण आप पर कुछ असर नही होगा ।

M-2 टोन सिरप काम कैसे करता है M2 tone Syrup Benefits in Hindi

एम 2 टोन सिरप (m2 tone syrup) में रोगों से लड़ने के गुण होते है जो मस्तिष्क को शान्त करता है और उच्च रक्तचाप को कम करता है और रोगों से लड़ने की शक्ति बढाता है ।

M-2 टोन सिरप के नुकसान M2 tone side effects in Hindi

  • दस्त लगना
  • वजन का बढ़ना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी आना

ये भी पढ़े::

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे

Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए

Mansure Capsule Reviews in Hindi वीर्य में शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए

Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग

Chandraprabha Vati Uses, Benefits in Hindi चंद्रप्रभा वटी की जानकारी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.