Kesh King Tel ke fayde मैं आज इस आर्टिकल में आपको केश किंग तेल के फायदे के बारे में बताऊंगी कि केस किंग तेल के क्या फायदे हैं यदि आप केश किंग तेल का इस्तेमाल करते हैं या फिर करना चाहती हैं। तो आप जानना चाहेंगे कि क्या सचमुच केश किंग तेल के बेहद अच्छे फायदे देखने को मिलते हैं।
इसलिए मैं आज आपको सबसे पहले यह बता दूं की इस तेल का निर्माण Kesh King oil emani company द्वारा किया गया है। यह एक आयुर्वेदिक केस तेल है।
यह तेल भिन्न भिन्न प्रकार की 16 आयुर्वेदिक औषधियां से मिला कर बनाया गया है। जैसा कि हम जानते हैं सभी आयुर्वेदिक औषधियां बालों के लिए फायदेमंद होती हैं।
Kesh King tel बहुत ही प्रयोग में लाए जाने वाला एवं बहुत ही प्रचलित hair oil है इस तेल में ऐड हम टी वी पर भी देखते हैं। इसको लेकर दावा भी किया जाता है कि इस तेल से बाल बहुत ही लंबे होते हैं। इसलिए हम आर्टिकल में आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे-
Table of Contents
केश किंग तेल के फायदे Kesh King Tel ke fayde
केश किंग तेल एक बहुत ही अच्छा आयुर्वेदिक तेल है इसलिए केश किंग तेल के फायदे के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं-
1. झड़ते बालों की रोकथाम Kesh King Tel ke fayde
जब मैंने केश किंग तेल का इस्तेमाल किया तो मैंने अपने झड़ते बालों को रुकते हुए देखा बाल बिल्कुल झड़ना बंद हो गए। अब मेरे बाल बहुत ही सुंदर हैं और बहुत ही कम झड़ते हैं। केश किंग तेल बालों के झड़ने की समस्या के लिए बहुत ही सहायक है।
2. चिपचिपा नहीं है Kesh King Tel ke fayde
केश किंग तेल अन्य तेलों की तरह चिपचिपा नहीं होता है। यह तेल बहुत ही हल्का और चिपचिपा नहीं होता है जिससे कि केश किंग तेल को लगाने में बहुत ही आसानी होती है।
3. घने और लंबे बाल Kesh King Tel ke fayde
केश किंग तेल बालों को घने और लंबे करने में सहायक होता है। 2 महीने केस किंग तेल का उपयोग करके इसका फायदा देखने को मिलता है। इसीलिए घने और लंबे बालों के लिए इस तेल को एक बार इस्तेमाल करके अवश्य देखें।
4. बालों को सफेद होने से रोकता है Kesh King Tel ke fayde
कभी-कभी ऐसा होता है आपके बाल सफेद ना होने पर भी अच्छे नहीं लगते हैं। इसलिए केश किंग तेल का इस्तेमाल करने से बाल काले, रेशमी और अच्छे हो जाते हैं। केश किंग तेल बालों को सफेद होने से रोकता है।
5. डैंड्रफ दूर करने में सहायक benefits of Kesh King oil in hindi
आजकल बालों में डैंड्रफ होना आम समस्या बन चुकी है केश किंग तेल का इस्तेमाल करने से आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। केश किंग तेल डैंड्रफ के लिए बहुत ही उपयोगी है।
6. नए बाल उगाने में सहायक Kesh King Tel ke fayde
केश किंग तेल का इस्तेमाल करने के बाद बाल घने हो जाते हैं रानी जी कुछ नये बाल आ जाते हैं। इसीलिए मैं आपसे बताना चाहूंगी कि यह तेल नए बाल उगाने के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
केश किंग तेल के नुकसान Kesh King Tel ke nuksan
जब हम किसी भी चीज के फायदे देखते हैं तो उस चीज से हम को नुकसान भी होते हैं इसी प्रकार केश किंग तेल से फायदे के साथ साथ नुकसान भी देखने को मिलते हैं जो कि नीचे निम्न प्रकार है-
- हम आपको एक बात बताते हैं यदि आप सोच रहे हैं की केश किंग तेल बहुत ही सुगंधित तेल है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह एक आयुर्वेदिक तेल है जिसमें से दवाइयों की जैसी सुगंध आती है इसकी सुगंध अच्छी नहीं लगती।
- यह तेल पुरुषों के लिए सही नहीं है क्योंकि यदि इस तेल का इस्तेमाल पुरुष करेंगे तो उनके बाल जल्दी बड़े हो जाएंगे। जिसके कारण उन्हें बाल जल्दी कटवाने पड़ेंगे।
- ऐसा माना गया है कि केश किंग तेल का इस्तेमाल जब तक करते हैं तो वह सही लगता है यदि जब उसका इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं तो फिर से वही समस्या दिखने लगती है।
इसे भी पढ़ें
जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hind
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग