Kesh King Hair Oil in Hindi

Kesh King Hair Oil in Hindi : – केश किंग आयुर्वेदिक औषधीय तेल है । जोकि अनेक प्रकार की जड़ी बुटियों से मिलकर बनाया जाता है,

इसे बनाने के लिए 16 चयनित जड़ी-बूटियों का उपयोग करके तिल के तेल में तैयार किया जाता है,

चरक संहिता, पंचकर्म और सिद्ध चिकित्सा जैसे आयुर्वेदिक पाठ पुस्तकों में निर्धारित सिद्धांतों के अनुसार केश किंग तेल का निर्माण किया जाता है,

Kesh King Hair Oil in Hindi

केश किंग तेल दूसरे तेलों की तुलना मे काफी महंगा आता है। लेकिन यदि रिजेल्ट की बात करें तो यह काफी अच्छा रिजेल्ट देता है। इसका प्रयोग हम खुद भी करते हैं,

इस लेख के अंदर हम आपको केश किंग तेल के बारे मे पूरे विस्तार से बताने वाले हैं।

सामग्री :- ( Kesh King Hair Oil in Hindi )

  • Bhringraja
  • Amalaki
  • Methi
  • Jatamansi
  • Manjistha
  • LodhraJapa
  • Brahmi

उपयोग :- ( Kesh King Hair Oil in Hindi )

रात को सोते समय, एक छोटे खुले मुंह वाले कंटेनर में तेल डालें।

कृपया सुनिश्चित करें कि तेल की मात्रा आपके बालों की लंबाई और घनत्व के अनुपात में होनी चाहिए ताकि मात्रा आपके पूरे बालों को ढकने के लिए पर्याप्त हो।

अपनी उंगलियों की युक्तियों के साथ अपने सिर की खोपड़ी पर तेल लगाएं और धीरे से मालिश करें जिससे यह आपके बालों की जड़ों (कूप) में प्रवेश कर सके।

Kesh King Hair Oil in Hindi

अपनी हथेलियों से न लगाएं और इसे कभी भी जोर से न रगड़ें क्योंकि इससे कमजोर बाल जड़ से खत्म हो सकते हैं।

बालों को धीरे-धीरे लगाने और मालिश करने से ही वांछित परिणाम प्राप्त होंगे।

तेल को धीरे-धीरे अपने बालों के रोम में रिसने दें और पूरी रात के लिए उन्हें पोषण दें।

सुबह आयुर्वेदिक शैंपू से बालों को धोकर तेल को हटाया जा सकता है। सुनिश्चित करें कि रासायनिक आधारित शैंपू का उपयोग न करें।

सर्वोत्तम बीटीएस के लिए, केश किंग ऑयल, शैम्पू और कैप्सूल का उपयोग सप्ताह में 3 महीने तक करें,

कीमत,साइज़ :- ( Kesh King Hair Oil in Hindi )

कैश किंग हेयर ऑयल 100 ML के साइज मे आता है और इसका मूल्य ( कीमत ) 153. ₹. का होता है ,

फायदे ( Kesh King Hair Oil in Hindi ) :-

तेल से मालिश से प्रभावी राहत में मदद मिलती है,

बालों का झड़ना रोकता है,

थकन और थकान मे राहत,

नींद न आना सिरदर्द (सिरदर्द) और शरीर में दर्द बालों का झड़ना कम करता है,

नए बाल उगते हैं,

बालों के सफेद होने से रोकने में उपयोगी ,

डैंड्रफ से बचाने में मदद करता है ,

Kesh King Hair Oil के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।

अगर आपके मन में अभी भी कोई Kesh King Hair Oil संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं

दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , तो निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है। :- यहाँ क्लिक करें

लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।

ये भी पढ़े:-

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.