Infertiliy Causes Treatment in Hindi में आप जानिए बांझपन के ऐसे इलाज जो आपकी शादीशुदा लाइफ को सुखी बनाएं।
बांझपन कोई खतरनाक शारीरिक बीमारी तो नहीं है लेकिन इसके कारण से मस्तिष्क प्रॉब्लम जैसे टेंशन आदि हो सकती है।
क्योंकि बांझपन का शिकार लोगों का कंफिडेंस लेवल गिर जाता है।
इसलिए बांझपन को खत्म करने के लिए कदम उठाने की जरूरत होती है।
जब हस्बैंड एंड वाइफ बच्चे पैदा करने की क्षमता लिए नही होते हैं तो उसे बांझपन कहा जाता है।
पति और पत्नी में से अगर कोई एक भी बांझपन का शिकार हो तो बच्चा पैदा नहीं होगा।
मैरीड कपल में बांझपन होना कोई आम समस्या तो नहीं है फिर भी 15% विवाहित जोड़े बांझपन से पीड़ित हैं।
Table of Contents
बांझपन के कारण Infertiliy Causes Treatment in Hindi
बांझपन के कारण महिला और पुरुषों में अलग अलग हो सकते हैं।
इन कॉमन विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए ही इसका इलाज ढूंढा जाता है ताकि असरदायक नतीजे मिले।
पुरुषों में बांझपन के कारण आमतौर पर समझा जाता है कि पुरुष अगर अधिक स्वपनदोष का शिकार हो
तो उन्हें बांझपन का सामना कर सकता है,परंतु मेडिकल स्पेशलिस्ट इस बात को सही नहीं बताते।
इसके अलावा रिसर्च में इस बात की भी कोई सच्चाई नहीं बताती कि इसके कारण से बांझपन लग सकता है।
परंतु डायबिटीज जैसे स्थायी रोग स्मोकिंग और हार्मोन तथा जेनेटिक समस्याएं की वजह से बांझपन हो सकता है।
महिलाओं में बांझपन के कारण मर्दों से थोड़े विभिन्न होते हैं।
साइकोलॉजिकल समस्याओं की कारण भी औरतों को बांझपन का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अतिरिक्त ल्यूकोरिया और पीरियड्स के रोगों के कारण से भी बांझपन लग सकता है।
गर्भपात और बच्चेदानी के रोगों भी इस समस्या का कारण बनते हैं।
बचपन का इलाज तो आमतौर पर दवाई की मदद से किया जाता है।
परंतु इस समस्या में ऐसे कुछ भोज्य पदार्थ भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है जो बांझपन खत्म करने में मददगार हो सकती हैं।
अगर आप बांझपन का सामना कर रहे हैं तो इन भोज्य पदार्थों को इस्तेमाल करने से शायद लाभदायक रेसल्ट मिलेगा।
बांझपन का इलाज Infertiliy Causes Treatment in Hindi
निम्नलिखित इलाज बांझपन के खिलाफ असर दायक साबित हो सकते हैं।
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर भोज्य पदार्थों का सेवन
फोलिएट और जिंक जैसे एंटीऑक्सीडेंट के इस्तेमाल से पुरुष और महिलाओं दोनों में बांझपन के लक्षणों में कमी आ सकती है।
एंटीऑक्सीडेंट शरीर में फ्री रेडिकल्स को नुकसान पहुंचाने से रोकते हैं जो मर्दों में स्पर्म और औरतों में एग को नुकसान पहुंचाते हैं।
एक रिसर्च में ही पता लगाया गया है कि जो नौजवान प्रतिदिन 75 ग्राम ऐसे भोज्य पदार्थ इस्तेमाल करते थे।
जो एंटी एक्सीडेंट से भरपूर थी तो इनके इस्तेमाल से स्पर्म क्वालिटी में बेहतरी आई।
इसके अतिरिक्त जो महिलाएं फोलिएट को प्रतिदिन इस्तेमाल करती हैं उनके गर्भवती होने के चांसेस में भी बढ़ोतरी हुई।
सब्जियों बीजों और दालों से भरपूर विटामिन सी फोलिएट बेटा कैरोटीन और जैसे एंटीऑक्सीडेंट हासिल किया जा सकते हैं।
इसलिए इन भोज्य पदार्थों के सेवन को अवश्य करें।
सूरजमुखी के बीज Infertiliy Causes Treatment in Hindi
सूरजमुखी के बीजों को पोषक तत्व हासिल करने का बढ़िया स्रोत माना जाता है क्योंकि इसमें विटामिन डी पाया जाता है।
इसी के साथ-साथ सूरजमुखी में सेलेनियम ओमेगा 3 फैटी एसिड पैदा करता है।
इसलिए बांझपन का शिकार महिलाओं और पुरुषों को सूरजमुखी के बीजों को भी इस्तेमाल करना चाहिए।
इसी के साथ-साथ पुरुष की शारीरिक कमजोरी का इलाज भी अत्यधिक जरूरी होता है।
ताकि रोग बिगड़कर बांझपन का रूप न तैयार कर ले।
अधिक फैट के इस्तेमाल से बचाव Infertiliy Causes Treatment in Hindi
प्रतिदिन स्वास्थ्यदायक फैट के इस्तेमाल की आदत बनाने से न केवल बांझपन को समाप्त करने में मदद मिलती है।
बल्कि स्वास्थ्य में भी बेहतर आती है क्योंकि इंसुलिन के पर नेगेटिव असर पढ़ते हैं फैट अधिकतर तली हुई चीजों में पाए जाते हैं।
इसलिए ऐसी चीजों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
बांझपन का शिकार लोगों को ऐसे भोज्य पदार्थ इस्तेमाल करने चाहिए जिसमें फैट कम हो।
जब के अनसैचुरेटेड फैट अधिक मात्रा में पाया जाता है क्योंकि अनसैचुरेटेड फैट को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक समझा जाता है।
स्मोकिंग से बचाव Infertiliy Causes Treatment in Hindi
तंबाकू पीना इस से बांझपन हो सकता है जबकि रोग लगने की सूरत में अगर स्मोकिंग बना रखी जाए।
तो यह स्थायी रोग बन जाता है लेता है इसके अतिरिक्त स्मोकिंग के नुकसान और हानि की लिस्ट बहुत लंबी है।
स्मोकिंग के कारण से पुरुषों में स्पर्म क्वालिटी खत्म होती है जबकि औरतों में गर्भपात के खतरे में बढ़ोतरी हो जाती है।
इसके अतिरिक्त गर्भपात के खतरे बढ़ जाते हैं।
ड्राई फ्रूट्स Infertiliy Causes Treatment in Hindi
रिसर्च के मुताबिक ड्राई फ्रूट्स बांझपन को खत्म करने में सहायता प्रदान कर सकते हैं।
यह ड्राई फ्रूट ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ए से भरपूर होते हैं।
इन के इस्तेमाल से पुरुष शक्ति में बढ़ोतरी होती है।
इसके अतिरिक्त अखरोट के इस्तेमाल से स्पर्म बहुत बढ़िया होता है जिससे बांझपन खत्म होता है।
इसके अलावा विटामिन बी और लाभदायक प्रोटीन को महिलाओं के बांझपन को खत्म करने में मददगार समझा जाता है।
बांझपन के खिलाफ बादाम का इस्तेमाल भी अधिक फायदेमंद है।
चुकंदर का इस्तेमाल Infertiliy Causes Treatment in Hindi
चुकंदर ऐसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो बढ़ती आयु के कारण से लगे रोगों को खत्म करने में मददगार साबित होते हैं।
इसके अतिरिक्त चुकंदर में नाइट्रेट भी पाया जाता है जो रक्त के चक्र को बेहतर करता है।
इसके अतिरिक्त विशेष अंगों में भी रक्षक बेहतर होता है जिससे बांझपन को समाप्त करने में मदद मिल सकती है।
इसलिए बांझपन का शिकार पुरुष और महिलाओं को चुकंदर के जूस का इस्तेमाल करना चाहिए।
जबकि चुकन्दर को सलाद के तौर पर भी इस्तेमाल की जा सकता है।
टमाटर Infertiliy Causes Treatment in Hindi
जैसा कि आप जानते हैं कि एंटीऑक्सीडेंट बचपन को समाप्त करने में महत्वपूर्ण क्रिया करते हैं।
टमाटर में लाई को पेन नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो 5 मिनट को समाप्त करता है।
इसके अतिरिक्त टमाटर के इस्तेमाल से स्पर्म क्वालिटी भी बेहतर होती है।
बचपन का इलाज अगर से आपके लिए लाभदायक साबित ना हो तो आपको किसी यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेनी होगी।
आसानी के साथ किसी भी यूरोलॉजिस्ट से प्राप्त कीजिए।
अधिक पढ़ें- बर्थ कंट्रोल पिल्स का स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है?