Indulekha shampoo ke fayde:- अचानक से जैसे ही आपके बालों का झड़ना शुरू होता है तो आप बालों के झड़ने के डर से परेशान होते हैं। और कई प्रकार के शैंपू का प्रयोग करने लगते हैं।
इंदुलेखा भी अपना प्रोडक्ट मार्केट में लेकर आया है जो कि बहुत ही अच्छा है वह आपके बालों को झड़ने से रोकता है। और इसके उपयोग करने से आपके नए बाल उगने लगते हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल पुरुष और स्त्रियां दोनों के ही हेयर फॉल आम बात हो गई है। आजकल का समय इतनी तेजी से बदलता जा रहा है।
कि रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल हमारी जिंदगी में ज्यादा होने लगा है।उसकी वजह से हेयर फॉल प्रॉब्लम ज्यादा बढ़ गई है।
इंदुलेखा शैंपू इसमें आपके लिए काफी फायदेमंद है। यह शैंपू नए बाल हुआ ना वह बालों की जड़ों को मजबूत बनाए रखना के काम में आता है।
आज के समय में अधिकतर लोगों के बाल बहुत ही कम उम्र में झड़ना शुरू हो जाते हैं ऐसा कई कारणों से हो सकता है।
जैसे कि प्रोटीन और विटामिन की कमी, जल प्रदूषण वायु प्रदूषण इसके अलावा आपके खान-पान का असर भी हो सकता है।
Table of Contents
इंदुलेखा शैंपू के फायदे indulekha shampoo ke fayde
इंदुलेखा शैंपू के अनेकों फायदे हैं यह बालों को झड़ने से भी रोकता है इसके फायदे (indulekha shampoo ke fayde) नीचे निम्न प्रकार से हैं-
- बालों का झड़ना कम करता है।
- नए बाल उगाने में सहायक है।
- इसके उपयोग से बालों को पोषण मिलता है।
- इस शैंपू को आप कलर किए हुए बालों या फिर घुंघराले बालों पर भी लगा सकते हो।
- यह तेल पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक है।
- इस तेल में किसी भी प्रकार का केमिकल नहीं है।
- तेल को हम बहुत ही आसानी से प्रयोग कर सकते हैं।
- इस तेल में प्राकृतिक तत्वों का मिश्रण है जिससे यह बनाया गया है।
- यह बालों में खुश्की और रूखे पन को खत्म करता है।
- इस तेल में जो नमी स्थित होती है यह बालों से बैक्टीरिया को नष्ट कर देती है।
पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व Indulekha shampoo ingredients in hindi
इंदुलेखा शैंपू में तुलसी, आंवला, शिकाकाई और अनेकों अन्य प्रकार के प्राकृतिक तत्वों का प्रयोग किया जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आंवला और भृंगराज बालों के लिए अत्यधिक लाभदायक (indulekha shampoo ke fayde) होते हैं।
जिसकी वजह से इंदुलेखा शैंपू से बालों को मजबूत तथा चमकदार बनाया जाता है इंदुलेखा शैंपू बालों को काला बनाने में भी सहायक होता हैं।
इंदुलेखा शैंपू कैसे खरीदें How to buy indulekha shampoo
एक आयुर्वेदिक शैंपू है। यदि आप भी इंदुलेखा हेयर शैंपू खरीदना चाहते हैं। तो आप इसको ऑनलाइन अमेजॉन से ऑर्डर कर सकते हैं।
इंदुलेखा शैंपू के नुकसान Side effect indulekha shampoo in hindi
यह तो आप सभी जानते हैं कि पृथ्वी पर सभी व्यक्ति एक समान वातावरण में नहीं रहते हैं। सभी व्यक्तियों का रहन सहन खानपान बेहद ही अलग अलग होता है।
जिसके कारण उनकी त्वचा भी एक समान ना होकर अलग हो जाती है इसलिए हो सकता है कि यह आपके उपयोग में सही साबित ना हो पाए इसके नुकसान नीचे निम्न है-
- एक लंबे समय तक इस्तेमाल करना पड़ता है।
- सभी के बालों के लिए उपयोगी भी नहीं है।
- इसमें से एक हूं बहुत ही तेज गंध आती है।
- अधिक मात्रा में लगाने से बालों पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
इंदुलेखा शैंपू का उपयोग Uses of indulekha shampoo in hindi
वैसे तो इस शैंपू को भी अन्य शैंपू की तरह प्रयोग कर सकते हैं फिर भी इसका इस्तेमाल कैसे करें नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है-
- सबसे पहले बालों को धोने से पहले बालों में कंघी कर लें।
- ऐसा करने के बाद बालों में किसी भी प्रकार का तेल लगा लें। यदि आप इंदुलेखा तेल लगाते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
- बालों में तेल लगाने के बाद कम से कम 20:25 मिनट तक तेल लगा रहने दें।
- अब इंदुलेखा शैंपू लेकर पानी में मिलाकर धीरे-धीरे हाथों से बालों मैं लगा लें।
- इसके बाद साफ पानी से बालों को धो लें।
- बालों को धोने के बाद आप बालों में हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ जानिए
तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi