Moisturizer for dry skin in Hindi :- से तो ज्यादातर मर्केट में मिलने वाले माॅइश्चराइज़र ही इस्तेमाल किये जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो कुछ घरेलू तरीकों से भी त्वचा को माॅइश्चराइज़ कर सकते हैं.
कुछ पैसों में ही घर कि अवेलेबल चीजों से तो आज कि इस पोस्ट में आपको घर पर अवेलेबल चीजों से स्किन को मॉइश्चराइज़र करना बताएंगे जिससे आपकी स्किन फेयरनेंस होगी
स्किन पर जो सावलापन है वह भी दूर हो जाएगा और आपकी जो रूखी रूखी स्किन रहती है
वह भी मॉइश्चराइज़र हो जाएगी और आपको एक बेस्ट लुक देखने को मिलेगा इसिके साथ साथ अपकी जो रेड स्किन है
उससे भी छुटकारा मिल जाएगा तो पोस्ट को लास्ट तक देखे अगर आप भी घर पर अवेलेबल चीजों से अपनी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज़र करना चाहते हैं
तो यह पोस्ट खास आपके लिए ही है
तो आज हम आपको इस पोस्ट मे घर पर अवेलेबल चीजों Moisturizer for dry skin in Hindi ही स्किन को मॉइश्चराइज़र करना बताएंगे
Table of Contents
ग्लिसरीन – ( Glycerine )Moisturizer for dry skin in Hindi
ग्लिसरीन त्वचा की नमी को बनाए रखती है। ग्लिसरीन से आपकी स्किन हाइड्रेट बनी रहेगी और ज्यादा ड्राई भी नहीं होगी।
इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
- आपको बस 3 चम्मच ग्लिसरीन में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना है।
- नोट :- ध्यान रहे कि इस टिप्स को ऑइली स्किन वाले ना करे।
- ओर ओवर नाइट इजी तरह छोड़ देनी है सुबह को धो डालनी है l
- किसी भी फेस वॉश से जो आप इस्तेमाल करते हो।
एलोवेरा – Aloevera (Moisturizer for dry skin in Hindi)
एलोवेरा एक प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र है, जो त्वचा की खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करता है।
यह डेड स्किन सेल्स को मुलायम कर त्वचा को नर्म बनाने में भी बेहद सहायक है।
ऐलोवेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण त्वचा को ड्राई होने से बचाते हैं व उसकी प्राकृतिक चमक बरकरार रखते हैं।
इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
- अलो वेरा की एक पत्ति लेकर उसको मसाज टाइप में अपने फेस पर लगा सकते है ।
- चाहे तो आप पूरी रात लगा सकते हैं या फुल डे (पूरा दिन) लगा सकते हैं।
- आप इसे झाइयों के लिए दिन में एक बार मसाज जरूर करें।
- नोट :- ध्यान रहे की ड्राई स्किन वाले इस Moisturizer for dry skin in Hindi ट्राई ना करे।
एवाेकाडो – Avocado ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
अवोकैडो हमारी स्किन को अंदर से वर्क करके सॉफ्ट बनाता है
इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
- सबसे पहले एक एवाेकाडो को छोटे- छोटे टुकड़ों में काटकर उसकी गुठली निकाल लें।
- अब इसे मिक्सर ग्राइंडर में डालकर अच्छी तरह से पीस लें।
- इसके बाद इस मिक्चर में एक चम्मच शहद, एक चम्मच नींबू का रस और आधा कप दही मिला लें।
- फिर अच्छी तरह से इन सभी को मिला लें।
- लगभग आधे घंटे फ्रिज में रखने के बाद इसे चेहरे पर लगा लें।
- आधे घंटे के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। उसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
- चेहरा धोने के बाद आपको अपनी स्किन पहले से ज्यादा साॅफ्ट और स्मूद लगेगी और ये ड्राई भी नहीं होगी।
- इसका इस्तेमाल नियमित रूप से सुबह सुबह त्वचा पर इसे लगाने से शाम तक नमी बरकरार रहती है।
- यह आपकी रूखी सूखी स्क्रीन को मॉइश्चराइज़र कर देगा और आपकी स्किन को पहले से भी बैटर रिजल्ट देगा l
जैतून का तेल – Olive Oil ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
जैतून के तेल का इस्तेमाल लंबे समय से एक मॉइश्चराइज़र के रूप में किया जाता रहा है।
इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और नेचुरल एसिड धूप से निकलने वाली यूवी किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं।
इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
- इसके इस्तेमाल के लिए ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदों को लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की दो बूंदों के साथ नहाने के पानी में मिलाएं।
- इस पानी से नहाने पर आपकी त्वचा मॉइश्चराइज़ हो जाएगी।
- इसके अलावा रात को सोने से पहले भी आप चेहरा धोकर ऑलिव ऑयल लगा सकते हैं।
- इससे सुबह आपको शाइन करती हुई स्किन मिलेगी।
केला – Banana ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
केला न सिर्फ बॉडी को हेल्दी रखता है बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है।
इसके अलावा केला एक अच्छा मॉइश्चराइज़र भी है। केले में विटामिन सी, ए, पोटैशियम, कैल्शियम, फास्फोरस व कार्बोहाइड्रेट्स के भरपूर गुण होते हैं,
जो रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए कई तरह से फायदा करते हैं।
इसका इस्तेमाल आपको कैसे करना ( Moisturizer for dry skin in Hindi)
- केले का इस्तेमाल आप खाने के रुप में भी कर सकते हैं
- और इसे छिलके को आप अपनी स्किन पर मसाज भी कर सकते हैं |
इन्हें भी जाने:–
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ जानिए
तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग
Chandraprabha Vati Uses, Benefits in Hindi चंद्रप्रभा वटी की जानकारी
Moisturizer for dry skin in Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई Moisturizer for dry skin in Hindi से संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं,
तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं
धन्यवाद 🙏