Homemade beauty tips in hindi:- आज कि पोस्ट में हम आपको घर पर ही अवैलाबल चीजों से परलौर जैसा निखार बेदाग और चंचमता चेहरा करने के टिप्स बताएंगे
अगर आप भी चाहते तो पोस्ट नीचे स्क्रॉल करे.
Table of Contents
Step 1. क्लींजिंग (homemade beauty tips in hindi)
सबसे पहले कच्चे दूध से चेहरे को साफ करें, क्योंकि दूध एक नेचुरल क्लींजर है
कच्चा दूध स्किन पर लगाने से ये चेहरे की ड्राईनेस को दूर करेगा, साथ ही स्किन के लिए क्लींजर के रूप में काम भी करेगा।
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है,
जिससे कच्चे दूध की मदद से आप स्किन को एक्सफोलिएट भी कर सकते है।
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए त्वचा पर कच्चा दूध से साफ करे.
Step 2. स्क्रबिंग (homemade beauty tips in hindi)
अब शहद चीनी और नींबू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब करें, ताकि डेड स्किन सेल्स निकल जाए.
- नींबू और शहद स्किन की सभी समस्याओं का उपचार करने में असरदार है।
- नींबू और शहद का स्क्रब एक बेहतरीन एंटी-एजिंग मास्क है .
- जो चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर कम करता है।
- यह स्क्रब ड्राई और सूखी स्किन को हाइड्रेट करता है,
- स्किन में निखार आता है।
- त्वचा को एक्सफोलिएट करती है अगर आप चेहरे पर चीनी लगाकर इससे चेहरे की मालिश करते हैं,
- तो यह चेहरे को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है। चीनी से चेहरे पर निखार आता है.
- चेहरे पर चीनी का उपयोग करने से चेहरे की गहराई से सफाई होती है।
Step 3. स्टीमिंग (homemade beauty tips in hindi)
किसी कटोरे में गर्म पानी लेकर उसका भाप लें, ऐसा करने से स्किन क्लीन होता है
- गर्म भाप लेने से रक्त धमनी का विस्तार होता है .
- और ब्लड सर्कुलेशन भी सुधरता है.
- गर्म भाप लेने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं और फेस पर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है,
- जिससे चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.
Step 4. फेस पैक (homemade beauty tips in hindi)
अब शहद और हल्दी का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं 15 मिनट बाद धो दें, और पाए हैल्थी ग्लोइंग स्किन
- ऐटी-माइक्रोबियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है,
- जो झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने के साथ-साथ काले धब्बों को हल्का करके और आपकी पूरी स्किन के टोन में सुधार लाता है।
- साथ ही स्किन की रंगत को सुधारने में मददगार होता है।
homemade beauty tips in hindi घर पर ही परलर जैसा निखार के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई इस पोस्ट मे संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़े:-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी