दोस्तों तुलसी को अंग्रेज़ी में Holy Basil के नाम से जाना जाता है. हिमालया तुलसी कैप्सूल फेफड़े और स्वसन तंत्र या रेस्पिरेटरी सिस्टम सम्बन्धी सभी बीमारियों में असरदार दवा है| Himalaya tulasi capsules के इस्तेमाल से सर्दी-खाँसी से लेकर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस तक में फ़ायदा होता है|
Table of Contents
HIMALAYA TULASI CAPSULE (HOLY BASIL) REVIEW –
दोस्तों तो जानते हैं हिमालया तुलसी कैप्सूल में पे जाने वाली जड़ी बूटियाँ के बारे में और इसके क्या फ़ायदे है और इसके साथ साथ इसको इस्तेमाल कैसे किया जाये….
Himalaya Tulasi Capsule का कम्पोजीशन:
इसके हर कैप्सूल में तुलसी एक्सट्रेक्ट 250mg होता है|
- तुलसी 250mg
आयुर्वेदानुसार तुलसी को कफ़ नाशक माना गया है| इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी एलर्जिक और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे गुणों से भरपूर होती है. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, कैरोटीन, फॉस्फेट जैसे कई सारे तत्व पाए जाते हैं|
Himalaya Tulasi के फ़ायदे:
- सर्दी-खाँसी,
- जुकाम होने,
- गले की ख़राश,
- अस्थमा,
- ब्रोंकाइटिस,
- सुखी-गीली दोनों तरह की खाँसी,
- सर दर्द,
- बुखार,
- मसल्स का दर्द,
- पेट की खराबी,
- स्ट्रेस और
- रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन
आदि सभी समस्याओं में हिमालया तुलसी कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है
इसे भी पढ़े:
- Shan e Mard | शान ए मर्द माजून की पूरी जानकारी
- Hammer of Thor Capsule | सेक्स पावर बढ़ाने का एक प्राकृतिक नुस्खा
- Himalaya Confido Tablets Benefits in Hindi – Full Review
- Japani f capsule review | महिलाओं की उत्तेजना शक्ति बढ़ाने के लिए
- Tiger King Plus Cream Uses, Benefits, Side Effects, Dosages
हिमालया तुलसी कैप्सूल का डोज़:
एक एक कैप्सूल सुबह शाम पानी से खाना खाने के बाद इस्तेमाल करना चहिये और आप हिमालया तुलसी कैप्सूल को लम्बे समय तक लगातार यूज़ कर सकते हैं, जब तक आपकी समस्या पूरी तरह से दूर नहीं हो जाती| हिमालया तुलसी के इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है|
Himalaya Tulasi को कैसे ख़रीदे :
हिमालया तुलसी टेबलेट, सिरप और कैप्सूल सभी रूप मैं मिलता है आप किसी भी रूप मैं इसको इस्तेमाल कर सकते है|
और हिमालया तुलसी की 60 टेबलेट की क़ीमत 400 रुपया है जिसे आप मेडिकल दुकान से या फिर ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं|