Ganoderma Benefits In Hindi गैनोडर्मा के फायदे

Benefits of Ganoderma in hindi गैनोडर्मा (Ganoderma) का नाम बहुत कम लोगों ने सुना होगा, इसलिए बहुत कम लोग गैनोडरमा का उपयोग करते हैं। अगर आपको गैनोडरमा के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बता देते हैं। क्या आपको पता है कि ganoderma क्या है ? इसके क्या क्या फायदे है और इसका सेवन कैसे किया जाता है?

What Is Ganoderma|गैनोडर्मा क्या है?

सबसे पहले तो हमें यह पता होना चाइए कि गैनोडर्मा क्या हैं ? चलिए जानते है गैनोडर्मा के बारे में। गैनोडर्मा लकड़ी पर उगने वाला खूंम्ब जाती का एक पौधा है। इसे कई जगहों पर ’रिशी’ से भी जाना जाता है। इसकी पैदावार उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में अधिक होती है। इसकी 80 से अधिक प्रजातियां होती है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है।

Benefits of Ganoderma in hindi

यह एक तरह से मशरूम के तरह काम करता है। इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। गैनोडर्मा के सेवन से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। यह हमारे शरीर के अंदर 3 तरह से कार्य करता है।

  • शरीर के किसी भी अंग में क्षति होने पर उसे ठीक करता है…
  • शरीर की गंदगी को साफ़ करना, जिससे आपका शरीर लम्बे समय तक स्वस्थ रहता है..
  • शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करता हैं। जिसकी वजह से हमारा शरीर लंबे समय तक स्वस्थ रहता है।

इसे में अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है, तो इसका इस्तेमाल जरूर करें।

चलिए अब विस्तार से जानते हैं ganoderma के फायदे के बारे में–

Ganoderma benefits In Hindi|गैनोडर्मा के फायदे

गैनोडर्मा के सेवन से दिल की बीमारी से लेकर कई अन्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से

(1) दिमाग को करें तेज़ (Benefits of Ganoderma in hindi):

मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में गैनोडर्मा लाभकारी सिद्ध होता है । साथ ही यह आपके दिमाग को तेज करने में भी मददगार होता है। क्योंकि इसमें कई तरह के इसे पोषक तत्त्व होते है जो आपके मस्तिष्क को पोषित करने में आपकी मदद करते (Benefits of Ganoderma in hindi) है।

(2) कैंसर से करे बचाव (Benefits of Ganoderma in hindi):–

गैनोडर्मा कैंसर रोगियों के लिए काफी लाभकारी होता है। इसमें मौजूद बीटा ग्लुकोन और कंजूगेट लालनिक एसिड प्रोस्टेट और ब्रेस्ट कैंसर से बचाव करता है। यह कैंसर के रोगियों के लिए काफी प्रभावी साबित होता है। साथ ही यह कैंसर मरीजों के लिए भी लाभकारी होता है।

(3) डायबिटीज रोगियों के लिए के लिए लाभकारी:–

गैनोडर्मा में मौजूद विटामिंस, मिनरल्स और फाइबर डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही इसमें फैट शूगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती, जो डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी होता है। साथ ही यह आपके शरीर में इंसुलिन बनी रहती है।

(4) इम्यूनिटी को करे मज़बूत (Benefits of Ganoderma in hindi):–

गैनोडर्मा में एंटीऑक्सिड भरपूर रूप से मौजूद होता हैं, जो इम्यूनिटी बढ़ाने में कारीगर साबित होता है। इसका सेवन करने से शरीर मे विषाणुरोधी क्षमता बड़ती हैं। साथ ही यह हमारे शरीर को भरपूर प्रोटीन देता है।

(5) मोटापा करे कम (Benefits of Ganoderma in hindi):–

गैनोडर्मा में लीन प्रोटीन मौजूद होता है, जो वजन को घटाने में असरदार है। अधिकतर एक्सपर्ट वजन कम करने के दौरान प्रोटीन खाने की सलाह देते हैं। ऐसे में अगर आप गैनोडर्मा का सेवन करते हैं, तो आपके शरीर का वजन कम हो सकता है।

(6) पाचन तंत्र को करे मजबूत (Benefits of Ganoderma in hindi) :–

गैनोडर्मा में विटामिन बी मौजूद होता है, जो खाने के ग्लूकोज के रूप में बदलकर शरीर में उर्जा पैदा करने में असरदार होता है। इसमें विटामिन बी-2 और बी-3 भरपूर रूप से होते हैं, जिसका सेवन करने से शरीर की पाचन क्रिया बेहतर होता है। साथ ही यह पाचन को मजबूत करने में असरदार होता है।

(7) शरीर की गंदगी को करे साफ (Benefits of Ganoderma in hindi) :–

गैनोडर्मा के इस्तेमाल से शरीर की गंदगी को साफ किया जा सकता है। यह शरीर पर बैक्टीरिया और कवक की वजह से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को दूर करने में लाभकारी माना जाता है। यह स्किन से संक्रमण और संवेदनशीलता को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है।

(8) बालों की समस्याओं से राहत:–

गैनोडर्मा का इस्तेमाल बालों पर भी किया जाता है। इसके तेल से आप स्किन के चकत्तों, बालों के डैंड्रफ को कम कर सकते हैं। खासतौर पर अगर बालों में किसी तरह का फंगल इंफेक्शन हुआ है, तो इसके इस्तेमाल से आप अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

(9) दांतों के लिए लाभकारी:–

ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी गैनोडर्मा लाभकारी हो सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-ऑक्सीडेंट दांतों के इंफेक्शन को दूर करने में लाभकारी होते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इससे किसी भी तरह का साइड-इफेक्ट होने का खतरा कम होता है।

(10) स्किन की समस्या को करे कम:–

गैनोडर्मा के इस्तेमाल से स्किन का फ्री-रेडिकल्स से बचाव होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बों जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है। गैनोडर्मा में दो तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, तो स्किन की कई तरह की परेशानियों को दूर करने में लाभकारी होते हैं। इसके सेवन से आपकी स्किन पर चमक आती है।

(11) दिल की बीमारी से करे बचाव:–

गैनोडर्मा में भरपूर रूप से पोषक तत्व मौजूद होता है, जो हृदय रोगियों के लिए लाभकारी है। इसमें कुछ ऐसे एंजाइम मौजूद होते हैं, जो शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल कर सकता है। यह दिल की बीमारी से निजात दिलाने में लाभकारी होता है। अगर आप दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं, तो गैनोडर्मा का सेवन करें। इससे आपको काफी राहत मिल सकता है।

Benefits of Ganoderma in hindi

How To Take Ganoderma कैसे ले सकते हैं गैनोडर्मा ?

गैनोडर्मा का इस्तेमाल कई तरीको से किया जा सकता है। जैसे– सूप, कॉफी, चाय और काढ़ा इत्यादि के रूप में गैनोडर्मा का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा मार्केट में गैनोडर्मा के कैप्सूल भी मौजूद होते है, जिनका सेवन किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि बिना एक्सपर्ट की सलाह के बिना इसका सेवन न करें।

How To Use Ganoderma गैनोडर्मा उपयोग करने का तरीका

आपको गैनोडर्मा का एक कैप्सूल दिन में तीन बार लेना है। यानी कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के बाद आप इसे अगर हल्के गुनगुने पानी के साथ लेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

Ganoderma Side Effects In Hindi गैनोडर्मा के नुकसान

आप सभी को गैनोडर्मा की जनकारी में गैनोडर्मा क्या है ? इसके फायदे क्या क्या है ? इसको कैसे ले सकते है इसकी हमनें आपका पूरी जानकारी दी लेकिन इन सब बातों के साथ हमें यह भी पता होना चाहिए कि इसके हमारे शरीर के लिए क्या क्या नुकसान हो सकते है ?

तो चलिए जानते है इससे होने वाले नुकसान के बारे में–

वैसे तो गैनोडर्मा के सीधे तौर पर कोई साइड– इफैक्ट नहीं होते है। क्योंकि यह एक दवा नहीं है। इसमें भरपूर रूप में एंटी ऑक्सीडेंट होता है। इसके लिए अधिकतर लोग इसका सेवन कर सकते है। हालांकि, आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर करना ना भूलें और कॉमेंट में अपनी राय जरूर दें।

यह भी पढ़ें:-

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Becosules capsule benefits in hindi बिकासुल कैप्सूल के फायदे इन हिंदी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.