Evokado or Olive oil se Bnaye Pack in Hindi :- इस पैक के इस्तेमाल करने से बालो की लम्बाई मे बहुत मे
मदद करेगा और बेजान और झड़ते बालो को फिर से नया जीवन देगा तो चलिए जानते है इसको बनाने के तरीके के बारे में नीचे स्क्रोल कीजिये
Table of Contents
आवश्यक सामग्री
1 चम्मच ऑलिव ऑयल
1 पका हुआ एवोकाडो
ऑलिव ऑयल क्या है ?
ऑलिव ऑयल :- जैतून का तेल सर्वाधिक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य तेल है यह बहुत सारी बीमारियों से रक्षा हो सकती है।
जैतून के तेल में संतृप्त वसा की मात्रा कम होती है जिससे शरीर में कॉलेस्टेरोल की मात्रा को भी संतुलित बनाए रखने में मदद मिलती है
जैतून के तेल में फैटी एसिड और कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ ही विटामिन ई भी भरपूर मात्रा में पाई जाती है।
इसमें मौजूद ये सभी तत्व, सूखे और क्षतिग्रस्त बालों के इलाज में काफी उपयोगी साबित होते हैं।
इससे दो मुंह वाले बालों की समस्याओं का भी उचित समाधान होता है।
एवोकाडो क्या है ?
एवोकाडो :- एवोकाडो को क्लींजर, बॉडी बटर, बॉथ ऑयल और चेहरे और बालों के पैक के साथ किया जाता है. अगर आप बालों की समस्याओं से परेशान है,
तो एवोकाडो को खाने या इसके तेल के इस्तेमाल से बालों के झरने की परेशानी से निजात मिल सकता है.
इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को भरपूर पोषण देता है. जिससे बालों को मजबूती मिलती है.
बनाने का तरीका
- पैक बनाने के लिए सबसे पहले चम्मच की मदद से एवोकोडा का पल्प निकाल लें ।
- अब इसे मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें ।
- प्यूरी बना लें ।
- अब इस पेस्ट में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें ।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें ।
- इसका स्मूद पेस्ट बना लें ।
- लीजिए बन गया आपका हेयर पैक
लगाने का तरीका
इस पैक को अपने बालों में अच्छे से लगाएं ।
अब शावर कैप की मदद से बालों को ढक लें ।
कम से कम 30 मिनट तक इस पैक को बालों में लगा रहने दें फिर शैंपू और कंडीशनर से अपने बाल धो लें ।
Evokado or Olive oil se Bnaye Pack in Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े:-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग
Chandraprabha Vati Uses, Benefits in Hindi चंद्रप्रभा वटी की जानकारी
इन्हें भी जाने:।