Elaneer Kuzhambu Benefits, Uses, Side Effects & Price आंखों को स्वस्थ रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। लेकिन अफसोस हम में से कुछ इंसान ऐसे भी होते हैं, जो आंखों के लिए लापरवाही बरतते हैं और फिर उसका अंजाम भी झेलते हैं।
अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं या बदनसीबी से आपके साथ अभी भी ऐसा ही हो रहा है कि आपकी आंखों में किसी तरह की परेशानी है
तो आइए बात करते हैं आज आंखों की परेशानी को दूर करने की बेस्ट और पावरफुल दवाई के बारे में।
दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए आंखों से जुड़ी कई प्रकार की समस्याओं को बहुत ही कम समय में दूर किया जा सकता है।
Table of Contents
Elaneer Kuzhmbu Review
तो दोस्तों आज हम बात करेंगे Elaneer Kuzhmbu के बारे में।
Elaneer Kuzhmbu एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवाई है।
यह औषधि इसलिए ज्यादा प्रचलित है क्योंकि इस दवाई को बनाने में जिन प्रकार की जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है
वह तमाम जड़ी बूटियां सिर्फ आंखों से ही संबंधित बीमारियों में इस्तेमाल करने योग्य होती है।
Elaneer Kuzhambu Benefits
आंखों में इंफेक्शन, मोतियाबिंद का शुरू होना, नजर का कमजोर होना(सूरज की रोशनी की वजह से, दुआएं की वजह से, कमजोरी की वजह से आदि),
इससे जुड़ी हुई हर किस्म की बीमारियों को इस दवाई के जरिए ठीक किया जा सकता है।
Elaneer kuzhambu के द्वारा हर तरह की आंखों से जुड़ी हुई परेशानी को दूर किया जा सकता है लेकिन क्योंकि एक आयुर्वेदिक औषधि है।
और हर इंसान के शरीर की प्रकृति अलग होती है इसीलिए इससे इस्तेमाल करने से पहले एक बार आपके डॉक्टर की राय जरूरी है।
Elaneer Kuzhmbu Ingredients
अब बात करते हैं इस दवा में मिलने वाली प्राकृतिक औषधियों के बारे
- Amalaki
- Haritaki
- Madhuka
- vibhitaki
- Gambhari
- Karpoora
इसी प्रकार की बहुत सारी जड़ी बूटियां इस दवाई में मिलाकर जाती है।
Elaneer Kuzhambu Dosage
अगर हम इस दवाई के इस्तेमाल के तरीके कि बात करें तो आप इस दवाई को eye drop, paste या फिर eye motion के रूप में भी इस्तेमाल कत सकते है
इस दवाई को आप अपनी आंख के अंदर वाले हिस्से पर लगाना होता है।
इसे भी पढ़े:
Elaneer Kuzhambu Price,
बात करते हैं कि इसको कैसे आप खरीद सकते हैं तो यह आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर से मिल जाएगा और ऑनलाइन भी मिल जाता है
अगर आप इस ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके से ऑनलाइन मंगा सकते हैं.
Kottakkal Elaneer Kuzhampu – 10 ml
Elaneer Kuzhambu Side Effects
अगर आप इस दवाई का इस्तेमाल ज़्यादा करते है या गलत तरीके से करते है।
तो इस दवाई के सही मात्रा में इस्तेमाल ना करने से side effect के तौर पर eye irritation भी हो सकती है।
वैसे तो इस दवाई का इस्तेमाल एक से दो महीने तक भी कर सकते है। लेकिन अपने डॉक्टर की जानकारी के बाद ही ये तरीका अपनाएं ।