Drakshadi Kashayam Uses, Benefits, Price & Ingredients

आज हम Drakshadi Kashayam के बारे में जानेंगे कि कैसे इसको इस्तेमाल किया जाता है। और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या होता है। किन किन समस्याओं में इसको इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

अगर आप भी इसके बारे में ये सभी जानकारी जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में हम आप के साथ हम ये सभी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं। सबसे पहले जान लेते ही आखिर होता क्या है?

Drakshadi Kashayam Benefits and Uses

Drakshadi Kashayam का इस्तेमाल सभी तरह के वात रोगों में किया जाता है। जैसे पैरालाइसिस लकवा नसों का दर्द और बदन का दर्द आदि सभी समस्याओं में आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं।

drakshadi kashayam

इसका उपयोग जलन और बुखार से राहत देने के लिए भी किया जा सकता है।

Drakshadi Kashayam Ingredients

Darkshadi kashyam किन किन चीजों से मिलकर बनी है, आइए जानते हैं।

इसमें नसों को ताकत देने वाली कई जड़ी बूटियां शामिल है।
जैसे की ब्राह्मी जो एक नर्वाइन टॉनिक होने के साथ-साथ एक अच्छी एंटी एजिंग और एंटीऑक्सीडेंट काम भी करती है।

  • किशमिश,
  • मुस्ता,
  • वंचा,
  • शतावरी,
  • एकवदा,
  • कटुकी,
  • हरीतकी
  • विभितकी
  • आमलाकी
  • बला

आदि महत्वपूर्ण जड़ी बूटियों से इस को मिलाकर बनाया गया है।

हरीतकी जो की एक अच्छी एटीटीचिंग का काम करती हैं। वात को संतुलित करने में भी उपयोगी है।

drakshadi kashayam

आमलाकी, विभितकी, बला यह हड्डियों कि और मांसपेशियों और जोड़ों में सभी तरह की बीमारियों को दूर करता है और हड्डी और मांसपेशियों की ताकत में सुधार लाता है। उनको मजबूत बनाता है।

नीम जो बुखार और इन्फेक्शन को दूर भगाने में सबसे ज्यादा पावरफुल और ताकतवर चीज है वो भी इसमें शामिल है।

कुशातकी ,बुननेम्मा ,त्रिकटु ,देवा दारू जो कि दर्द निवारक है|
दशामुला जो दर्द और सूजन को दूर करने में रामबाण की तरह है।

Darkshadi Kashyam की ख़ुराक

इसे आप अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें
इस दवा को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। पानी के साथ 10ml दवा इस्तेमाल करने की सलाह भी दी जाती है।

drakshadi kashayam

Side Effect of Darkshadi Kashyam

अगर आप इसे अपने डॉक्टर के अनुसार इस्तेमाल करते हैं तो इसका बेसिकली कोई भी नुकसान नहीं है।

Darkshadi Kashyam के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दे दी है हमने आप को यह भी बताया कि Darkshadi Kashyam के इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से जानकारी जरूर प्राप्त कर सकते हैं और कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़े:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.