Dimagheen ke fayde in Hindi दिमागीन के फायदे इन हिंदी

Dimagheen ke fayde in Hindi यह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज की दिमागीन यूनानी मेडिसिन है। आप देख सकते हैं कि किसके नाम से ही यह पता लग रहा है, कि यह दवा दिमाग के लिए हैं।

अनेकों प्रकार की जड़ी बूटियों से यह टॉनिक तैयार किया जाता है, यह औषधियां शरीर की शक्ति और मस्तिष्क की क्षमता को बढ़ाती हैं। दवाई इनका उपयोग किसी भी उम्र के लोग कर सकते हैं, यह सभी के लिए फायदेमंद है। यह स्वाद ऊर्जा और विटामिन से भरपूर है।

इस यूनानी चिकित्सा पद्धति में भी आयुर्वेद की समान है अनेकों जड़ी बूटियों का प्रयोग होता है। यह दवा जड़ी बूटियों पर बेस्ट ब्रेन टॉनिक है। यह हमारे शरीर से थकान, आलस, तनाव को कम करने के लिए सहायक है।

यह टॉनिक हर्बल मेडिसिन है, जिसका सेवन करने से दिमाग तेज होता है। जो व्यक्ति मानसिक रूप से काम करते हैं जैसे अध्यापक, छात्र, डॉक्टर, इंजीनियर और वकील इन सभी के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

  • दवा का नाम: AMU dawakhana dimagheen
  • निर्माता: AMU dawakhana
  • उपलब्धता,: यह दुकान और ऑनलाइन दोनों उपलब्ध है।
  • प्रयोग: दिमाग की शक्ति बढ़ाना
  • मूल्य: dimagi brain tonic 380 GM@ rs 154 rupaye

Ingredients of Dimagheen in hindi दिमागीन के घटक

  • आमला
  • संखाहुली
  • ब्रह्म बूटी
  • जड़वार शिरीन
  • उड़ सलीब
  • अर्क केवड़ा
  • मस्तगी रूमि
  • अर्क गुलाब
  • चीनी और रंग

Dimagheen ke fayde in Hindi दिमागीन के फायदे

  • जो व्यक्ति मानसिक रूप से कार्य और शारीरिक श्रम करते हैं यह उन व्यक्तियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
  • यह मस्तिष्क की छमता को बढ़ाएं रखता है।
  • इसका सेवन करने से थकान और आलस्य दूर हो जाता है।
  • यह याददाश्त शक्ति की कमी और एकाग्रता की कमी में बहुत लाभदायक है।
  • यह शारीरिक फिटनेस बनाने में बहुत ही सहायक है।
  • इसका सेवन करने से ह्रदय, मस्तिष्क और नशों को पुनर्जीवन मिलता है।
  • यह सिरदर्द, नींद का न आना, दृष्टि की कमजोरी में भी सहायक है।
  • इसका प्रयोग करने से शरीर में ठंडक रहती है।
  • यह आंखों के लिए बहुत ही हितकारी सहायक सिद्ध होता है।
  • यह प्राकृतिक है और इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, सभी के लिए सुरक्षित है।
  • इसका इस्तेमाल करने से वात, पित्त और कफ को संतुलन मिलता है।
Dimagheen ke fayde in Hindi

दिमागीन की सेवन विधि और मात्रा

  • 1 से 2 चम्मच दिन में दो बार, सुबह और शाम को ले।
  • इसका सेवन 1 दिन में 20 ग्राम कर सकते हैं।
  • दूध या पानी के साथ ले।
  • अच्छे परिणाम के लिए चिकित्सक से परामर्श कर लें।

Use coutions सावधानियां

यह एक टॉनिक है जिसके कारण इसको लेना बिल्कुल सुरक्षित है।

Dimagheen side effect in Hindi दिमागीन के नुकसान

यदि हम इसे निर्धारित मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो इसको लेने से कोई भी नुकसान नहीं है।

दिमागीन का प्रयोग कब ना करें

  • इसे लेने की जो मात्रा बताई गई है उससे अधिक ना लें।
  • यदि दवा के कारण किसी भी तरह का एलर्जी रिएक्शन हो तो इसका सेवन ना करें।
  • इसे डायबिटीज वाले व्यक्ति ना लें क्योंकि इसमें चीनी है।

इसे भी पढ़ें

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग

Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.