Demej balo ke liye hair pack :- नारियल के तेल और शहद से बनाएं पैक ) नारियल का तेल आपके डैमेज बालों में जान डालेगा । वहीं शहद से आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे । इसलिए इन दोनों का कॉम्बिनेशन हेयर पैक के लिए एकदम परफेक्ट है ।
Table of Contents
आवश्यक सामग्री
1 चम्मच कच्चा शहद
1 चम्मच नारियल का तेल
बनाने का तरीका
सबसे पहले गैस पर पैन को गर्म होने के लिए रख दें ।
अब इसमें 1 चम्मच कच्चा शहद और 1 चम्मच नारियल का तेल डालें ।
इसे चलाते रहें और थोड़ी देर कम आंच पर पकने दें ।
अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें ।
लीजिए तैयार है आपका डैमेज बालों के लिए हेयर पैक
लगाने का तरीका
इस पैक को अपने बालों के टिप से लेकर रूट तक लगा लें ।
हल्के हाथों से बालों को मसाज दें ।
करीब 40 मिनट तक इस पैक को बालों में लगा रहने दें ।
फिर शैंपू से अपने बाल धो लें ।
कितनी बार लगाए
इस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें ।
इससे आपके डैमेज बाल सही होने लगेंगे ।
Demej balo ke liye hair pack के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई Demej balo ke liye hair pack संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं.
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी Subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े:-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी
Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे
Patanjali Musli Pak Review पुरुषों की सभी समस्याएं दूर करने के लिए
Dabur Shrigopal Tail ke fayde डाबर श्रीगोपाल तेल के फायदे और उपयोग
Chandraprabha Vati Uses, Benefits in Hindi चंद्रप्रभा वटी की जानकारी
इन्हें भी जाने:।