घने और सुंदर बालों के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल Caster Oil Benefits For Hair in Hindi में जानें।
घने व चमकदार और सुंदर बालों के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करें।
कैस्टर ऑयल अर्थात अरंडी का तेल का इस्तेमाल शताब्दियों से विभिन्न प्रकार के लाभ हासिल करने के लिए किया जा रहा है।
जबकि इसका इस्तेमाल स्वास्थ्य समेत खूबसूरती में बढ़ोतरी विशेष रूप से बालों की बढ़ोतरी के लिए बहुत लाभदायक साबित होता है।
कैस्टर ऑयल की विशेषता यह है कि एंटीबैकटेरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी विशेषताएं रखता है।
कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक साबुन मसाज ऑयल और दवा में भी किया जाता है।
साथ ही कैस्टर ऑयल का तेल व्यक्ति के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है ।
और व्यक्ति के शरीर में मौजूद Lymphatic Function को क्रियाशील करता है।
यह हृदय से पूरे शरीर तक रक्त चक्र को क्रियाशील करने का कारण बनता है ।
कैस्टर ऑयल विभिन्न शिकायतों में सस्ता और प्राकृतिक इलाज है।
परंतु अधिकतर लोग इसकी विशेषताओं और इसके लाभ से अनजान है।
कैस्टर ऑयल के अनगिनत लाभ में से कुछ लाभ निम्नलिखित है-
Table of Contents
बालों की सुंदरता बढ़ाने में मददगार Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
गिरते बालों के कारण से महिलाएं और पुरुष दोनों परेशान नजर आते हैं।
और बालों के गिरने की क्रिया को रोकने के लिए कई प्रकार के टोटके आजमाते हैं।
कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से न केवल 10 दिनों में बाल गिरना रुक जाते हैं।
इस तेल से बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक की मसाज करें।
इसके तेल से सिर पर मसाज के नतीजे में नए बाल आना शुरू हो जाते हैं।
कैस्टर ऑयल बालों को घना लंबा और मजबूत बनाने के लिए बहुत लाभदायक है।
सॉफ्ट त्वचा के लिए लाभदायक Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
सॉफ्ट त्वचा के लिए बादाम और अखरोट का तेल 50 मिलीलीटर और कैस्टर ऑयल 25 मिलीलीटर मिलाकर रखें।
और प्रतिदिन 8,10 बूँदें चेहरे पर टपका लें और मसाज करें।
5 मिनट बाद चेहरा धो लें चेहरा चमकदार और ब्लैक हेड्स की समाप्ति होगी।
चिकनी त्वचा वाले इसका इस्तेमाल न करें।
बेकिंग सोडा और कैस्टर तेल मिलाकर लगाने से उंगलियां घुटनों और पांव पर पड़े काले धब्बे हल्के पड़ जाते हैं।
स्ट्रेच मार्क व दाग़ धब्बों के लिए Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
स्ट्रेच मार्क्स की समाप्ति से लेकर घाव और चोट के निशान को दूर करने के लिए कैस्टर तेल का इस्तेमाल लाभदायक है।
त्वचा पर अधिकतर मस्से बन जाते हैं।
मस्सों पर चार हफ्तों तक लगातार कैस्टर ऑयल लगाने से सुरक्षित और असरदार तरीके से दाने व मस्से खत्म हो जाते हैं।
अधिक पढ़ें- पुदीने के 5 जादुई लाभ
घनी पलकों व इंफेक्शन के लिए Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
सोने से पहले पलक को आंख के फोटो पर हल्का सा कैस्टर ऑयल लगाने से आंख एलर्जी से सुरक्षित हो जाती हैं।
और पाल के लंबी और घनी होती हैं।
कैस्टर ऑयल एंटी एजिंग एजेंट भी है।
कैस्टर ऑयल में कॉटन होकर लगाने से तो अच्छा के विभिन्न समस्याओं से बचाव होता है।
जिनमें सभ दादा और इन्फेक्शन आदि शामिल है सभ यह एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर माना जाता है।
पेट के रोगों के लिए Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
अपच से बचाव के लिए एक चाय का चम्मच कैस्टर ऑयल खाली पेट इस्तेमाल करें।
इस तेल में मौजूद एक तत्व आपके शरीर की छोटी बड़ी आंतों को क्रियाशील बनाकर अपच से बचाव करता है।
पेट के फूलना और गैस की शिकायत में कैस्टर ऑयल को गर्म करके पेट पर मालिश करें।
इससे शरीर की फालतू चर्बी बनाने और पेट को कम करने में भी सहायता मिलती है।
इस प्रकार पेट फूलना और गैस पैदा होने की समस्या भी समाप्त हो जाती है।
सिर के दर्द से बचाव Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
सर में दर्द की शिकायत रहती हो तो कैस्टर ऑयल की मालिश से यह समस्या खत्म हो जाती है।
सर में दर्द की जगह या फिर पूरे सिर में कैस्टर ऑयल की मसाज कर ली जाए तो बेहतरीन लाभ हासिल होते हैं।
अन्य लाभ Caster Oil Benefits For Hair in Hindi
- कीड़े और शहद की मक्खी के काटे के दर्द और खुजली पर कैस्टर ऑयल लगाएं।
- इन्फेक्शन को दूर करने के लिए कैस्टर ऑयल में बेकिंग सोडा मिलाकरत्वचा पर मसाज करने।
- कैस्टर ऑयल के मसाज करने से त्वचा के कैंसर से बचा जा सकता है।
- पांव को नाखूनों में लगने वाले फंगस को दूर करने के लिए उस हिस्से पर प्रतिदिन कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से नाखून के फंगस दूर हो जाते हैं।
अधिक पढ़ें- नीम के पत्तों का पाऊडर चेहरे को दिलकश बनाए