Benefits Of Jyotishmati Oil In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है ज्योतिष्मती तेल से रिलेटिड जानकारियां जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। वैसे तो सभी लोगों को पता होगा । ज्योतिष्मती तेल के बारे में लेकिन कुछ एक व्यक्ति ऐसे होंगे जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।
तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं ज्योतिष्मती तेल के इंट्रोडक्शन से सबसे पहले हमें यह पता होना चाहिए की यह ज्योतिष्मती तेल है क्या ? फिर स्टेप टू स्टेप इसके बारे में और जानकारी देंगे :–
Table of Contents
1. What Is Jyotishmati Oil In Hindi :– ( ज्योतिष्मती तेल क्या है इन हिन्दी )
ज्योतिष्मती तेल आयुर्वेदिक औषधिय गुणों से भरपूर जड़ी बूटी है। इसके फलों, पत्तों और तेल के इस्तेमाल से शरीर को कई बीमारियों से दूर किया जा सकता है। ज्योतिष्मती के तने छूने पर खुरदरी लगते हैं। इसके फल लगभग गोलाकार और चिकने होते है। कच्चे रहने पर ये हरे होते है जबकि पक जाने पर यह पीले हो जाते है। इसके फलों के अंदर 1 से 6 तक की संख्या में बीज होते है। यह बीज नुकीले अथवा अंडाकार गहरे लाल रंग की खोल से घिरे हुए होते हैं।
ज्योतिष्मती कड़वी, तीखी, कसैली, गर्म और चिकनी होती है। कई प्राचीन आयुर्वेद ग्रंथों में ज्योतिष्मति के प्रयोगों की विस्तार से चर्चा की गई है। यह बहुत सालों से मिर्गी और कुष्ठ रोग के इलाज के लिए ज्योतिष्मती इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पेट के किड़ो को खत्म करने वाला, कुष्ठ रोग को ठीक करने वाला तथा डायबिटीज में फायदा पहुंचाने वाला होता है। ज्योतिष्मती का तेल तीखा, गर्म, कड़वा, वात कफ का नाश करने वाला होता है।
2. Benefits Of Jyotishmati Oil In Hindi :– (ज्योतिष्मती तेल के फायदे इन हिन्दी )
आर्युवेद एक्सपर्ट के अनुसार ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल करने से शरीर को कई फायदे हो सकते है। इसके सेवन और इस्तेमाल से मूत्र विकार और कई तरह परेशानी को दूर किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिष्मती तेल से होने वाले फायदों के बारे में:–
1. कुष्ठ रोग में लाभदायक ज्योतिष्मती का तेल :–
सात बार छाने हुए क्षार जल से ज्योतिष्मती तेल को पका लें। इस तेल की मालिश करें और मालिश करने से सिध्म कुष्ठ रोग में लाभ होता है।
2. मूत्र विकार को दूर करे ज्योतिष्मती का तेल :–
नियमित रूप से ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल करने से यूरिन संबधी परेशानी को दूर किया जा सकता है। इसका सेवन करने के लिए 1 गिलास लस्सी में दो से तीन ज्योतिष्मती तेल की बूंदे डालें। अब रोज़ाना दोपहर के समय इस लस्सी का सेवन करें। इसे आपकी परेशानी काफी हद तक कम होगी।
3.स्किन की समस्या करे दूर ज्योतिष्मती का तेल :–
ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल करने से स्किन की परेशानियों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए युद्ध जल में ज्योतिष्मती के तेल को मिक्स कर ले। अब इस तेल को हल्का से गर्म कर के पका लें। इस तेल से प्रभावित स्किन की मालिश करने से स्किन संबंधी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है।
4. आंखो के लिए फायदेमंद होता है ज्योतिष्मती का तेल :–
ज्योतिष्मती के तेल की पैर के तलवों पर मालिश करें। इससे आंखों के विकारों का नाश होता है तथा आंखों की रोशनी बढ़ती है।
5. पेट संबंधी परेशानी करे दूर ज्योतिष्मती का तेल :–
गर्मियों में पेट से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल कर सकते है। इसका इस्तेमाल या सेवन करने के लिए लस्सी में 1से 2 बूंद तेल को मिक्स करके नियमित रूप से पिएं। इससे आपकी पाचन क्रिया दुरुस्त होगी। साथ ही गर्मियों में होने वाली पेट से जुड़ी परेशानी काफी हद तक कंट्रोल की जा सकती है।
6. पुरुषों के लिए फायदेमंद होता है ज्योतिष्मती का तेल :–
ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल करने से पुरूषों की परेशानी भी दूर की जा सकती है। यह पुरुषों में होने वाले स्पर्म काउंट की समस्या को काफी हद तक दूर कर सकता है। इसका सेवन आप पान में डालकर कर सकते है। इससे इनफर्टिलिटी से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।
3. Others Benefits Of Jyotishmati Oil In Hindi :– ( ज्योतिष्मती तेल के अन्य फायदे इन हिन्दी )
- बुखार में दिलाए राहत ज्योतिष्मती का तेल..
- खुजली से आराम दिलाए ज्योतिष्मती का तेल..
- अर्थराइटिस में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष्मती तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गठिया के इलाज के लिए भी उपयोगी है ज्योतिष्मती तेल ।
- मासिक चक्र विकार में ज्योतिष्मती के सेवन से फायदा होता है।
- घाव भरने में सहायक होता है ज्योतिष्मती का तेल।
ये थे ज्योतिष्मती तेल के अन्य फायदे। चलिए अब जानते है ज्योतिष्मती तेल कितनी मात्रा में सेवन करें :–
4. How Much To Consume Jyotishmati Oil In Hindi :– ( ज्योतिष्मती तेल का कितनी मात्रा में सेवन करें इन हिन्दी )
- तेल की बूंदे :– 5 –10
- चूर्ण 500 मिग्रा
5. Side Effects Of Jyotishmati Oil In Hindi :– ( ज्योतिष्मती तेल के नुकसान )
अभी तक हमने आपको ज्योतिष्मती तेल की जानकारी दी। इनके फायदों के बारे में जानकारी दी और कितनी मात्रा में सेवन करें के बारे में बताया। इन सब जानकारी के साथ हमें इसके अलावा हमें ज्योतिष्मती तेल के नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। चलिए जान लेते है :–
- गर्मी के मौसम में, गर्म स्थानों में, कम उम्र के व्यक्ति के लिए यह हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
- इसके अलावा ज्योतिष्मती गर्भपात को भी प्रेरित करता है इसलिए ग्रभावस्था में इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
- कुछ मामलों में यह सर दर्द का कारण भी बन सकती है।
- ज्योतिष्मती गर्म होती है, जिस वजह से विषाक्तता का कारण बन सकती है। ऐसे में इसका सेवन गाय के दूध या ठंडे पदार्थों के साथ करने की सलाह दी जाती है।
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा। इस आर्टिकल में हमनें आपको ज्योतिष्मती तेल की पूरी जानकारी दी। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें। ऐसी और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
आगे भी पढ़ें :–
- पेंड्रेम प्लस क्रीम लगाने के फायदे| Benefits Of Pendrem Plus Cream Uses In Hindi
- बिकासुल कैप्सूल के फायदे | Benefits Of Becousles Capsules In Hindi