Benefits Of Honey In Hindi हैलो दोस्तों तो चलिए आज जानते है शहद से रिलेटिड जानकारियां जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। वैसे तो सभी लोगों को पता होगा शहद के बारे में लेकिन कुछ एक व्यक्ति ऐसे होंगे जिन्हें इसकी जानकारी नहीं होगी।
तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि यह हनी (शहद) है क्या ? क्या क्या फायदे होते हैं ? इसमें क्या क्या पोषक तत्व पाए जाते है ?
Table of Contents
1. What Is Honey ? शहद क्या है ?
शहद का इस्तेमाल प्राचीन काल से ही होता आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहद मधुमखियो द्वारा फूलों के रस से बनाया गया एक तरल पदार्थ है। इसे मधुमखियों द्वारा कई चरणों में काफ़ी लंबी प्रक्रिया के बाद तैयार किया जाता है।
आर्युवेद में शहद को एक औषधि का दर्जा हासिल है और अब पूरी दुनिया में इसकी मिठास के लिए भी शहद का इस्तेमाल करने लगें है। असली शहद काफी गाढ़ा होता है और पानी में डालने पर यह आसानी से नहीं घुलता है बल्कि तली में जाकर जम जाता है। नकली शहद पानी में जल्दी घुल जाता है। पिछले कुछ दशकों में शहद पर हुई वैज्ञानिक शोध आयुर्वेदिक में बताए इसके गुणों की पुष्टि करते हैं।
2.Types Of Honey In Hindi :– (शहद के प्रकार)
शहद के विभिन्न प्रकार आपको बाज़ार में मिल जाएंगे, जिन्हें निम्नलिखित रूपो में माना जाता है :
- मनुका शहद
- क्लावर शहद
- लेदर वुड हनी
- बकवीट हनी
- अलफल्फा हनी
- रोजमेरी हनी
- पंतांजलि हनी
अब जानते हैं शहद के फायदों के बारे में जो हम आपको विस्तार से बताएंगे:–
3.Benefits Of Honey In Hindi |शहद के फायदें इन हिन्दी
जिस प्रकार शहद कई गुणों से भरपूर होता है, वैसे ही इसके फायदें भी अनगिनत है। यहां हम आपको बता रहे है कि सेहत के लिए शहद किस प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है :–
1. खांसी से आराम :– (Benefits Of Honey For Burn And Cut In Hindi)
अगर आपकी खांसी कई दिनों से ठीक नहीं हो रही है तो आप शहद (Benefits Of Honey In Hindi) का इस्तेमाल करें। यह खांसी से आराम दिलाने की असरदार घरेलू दवा है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को और बढ़ने से रोकते हैं साथ ही यह कफ को पतला करती है जिससे कफ आसानी से बाहर निकल जाता है।
2. गले की खराश :– (Uses of honey for throat infection in hindi)
शहद के फायदे (Benefits Of Honey In Hindi) की लिस्ट में गले की खराश दूर करना भी शामिल है। यह खांसी और सर्दी-जुकाम से तो आराम दिलाती ही है साथ ही अगर आपका गला बैठ गया है या गले में खराश है तो भी आप शहद का सेवन करके आराम पा सकते हैं।
3.वजन कम करने में सहायक :–(Benefits Of Honey For Weight Loss In Hindi)
अगर आप बढ़ते वजन या मोटापे से परेशान हैं तो शहद के सेवन से आप अपना वजन कम कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहद में वसा बिल्कुल भी नहीं होता है। यह वजन को नियंत्रित रखने के साथ साथ शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करती है।
4. शहद के फायदे त्वचा के लिए :– (Benefits Of Honey For Skin In Hindi)
शहद के फायदे सिर्फ पाचन और इम्युनिटी बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह त्वचा में निखार लाने में भी मदद करती है। शहद में ऐसे गुण होते हैं जो आस पास की नमी को सोख लेती है और त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करती है। जिन लोगों की त्वचा बहुत रुखी होती है उन्हें अपनी त्वचा को नम बनाए रखने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि त्वचा में निखार लाने के लिए इसे खाने की बजाय इसे त्वचा पर लगाया जाता है। त्वचा के लिए आप कई तरीकों से शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
5. कब्ज से राहत :– (Benefits Of Honey For Constipation In Hindi)
अगर आप कब्ज के मरीज़ है तो आप समझ ले आप कई अन्य बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं। पेट से जुड़ी समस्याओं की मूल जड़ कब्ज होती है। शहद शरीर में प्रक्टोज के अवशोषण को कम करती है इस वजह से आप इसका उपयोग कब्ज को दूर करने के लिए भी कर सकते हो।
6. बालों के लिए फायदेमंद :– (Benefits Of Honey For Hair In Hindi)
बालों के रूखेपन के कारण बाल तेज़ी से झड़ने लगते है। शहद के उपयोग से बालों की सुंदरता बढ़ती है और उनके रूखेपन में नमी आ जाती है। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स गुण बालों के लिए फायदेमंद है। यह फ्री रेडिकल को हटाती है और ज्यादा देर तक धूप में रहने से या हानिकारक केमिकल से बालों को होने वाले नुकसान को रोकती हैं।
4. How To Uses Honey In Hindi : ( शहद का उपयोग इन हिन्दी )
शहद का उपयोग कई प्रकार से कर सकते हैं। नीचे कुछ शहद के आसान और फायदेमंद उपयोग के बारे में बता रहे हैं :–
- सलाद की ड्रेसिंग के रूप में शहद का उपयोग कर सकते हैं।
- चीनी के विकल्प में कई जगह पर शहद को मिलाया जा सकता है।
- ग्रीन टी के साथ भी शहद को मिलाया जा सकता है।
- सोने से पहले एक चमच शहद को दूध में मिक्स कर के भी ले सकते हैं।
- हनी का उपयोग सिरप बनाकर भी किया जा सकता है।
- एक गिलास गर्म पानी में शहद और नींबू का रस मिक्स कर के पी सकते हो । यह मिश्रण डिटॉक्स का काम करते हैं।
5. Side Effects Of Honey In Hindi : (शहद के नुकसान इन हिन्दी)
सेहत के लिए शहद काफी फायदेमंद माना जाता है। इसमें नेचुरल शुगर पाई जाती है, जिससे शरीर को कई लाभ मिलते हैं। शहद में ग्लूकोज, अमीनो अम्ल आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा शहद का सेवन आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अधिक मात्रा में शहद खाने से पाचन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा भी आप कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं, जरूरत से ज्यादा शहद खाने के क्या नुकसान हैं :–
1. डायबिटीज के मरीजों के लिए हानिकारक :
शहद में चीनी और कार्बोहाइड्रेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अगर आप जरूरत से ज्यादा शहद खाते हैं, तो इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को अधिक मात्रा में शहद का सेवन नहीं करना चाहिए।
2. लो ब्लड प्रेशर की समस्या :
जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है, उनके लिए शहद काफी फायदेमंद होता है, लेकिन अधिक मात्रा में लेने पर यह आपको लो ब्लड प्रेशर के खतरे में भी डाल सकता है।
3. पेट संबंधी समस्या :
अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं, तो आप अपनी डाइट कम ही मात्रा में शहद शामिल करें। अधिक मात्रा में शहद खाने से आप पाचन संबंधी समस्या जैसे दस्त से परेशान हो सकते हैं।
4. वजन बढ़ सकता है :
अगर आप वजन कम करना चाहते हो तो खाने में शहद की मात्रा को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है। इसमें मौजूद कैलोरी चीनी और कार्बोहाइड्रेट अधिक मात्रा में पाई जाती है। जिससे आपका वजन बढ़ सकता है।
5.गर्भवस्था और स्तनपान के दौरान :
वैसे तो शहद के फायदे हर उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है लेकिन ग्रभावस्थ और स्तनपान के दौरान आप इसका सीमित मात्रा में ही उपयोग करें । अगर आप शहद का सेवन औषधि के रूप में करना चाहती है तो स्त्री रोगी विशेषज्ञ की सलाह के अनुसार करें।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल शहद के फायदे (Benefits Of Honey In Hindi) पसंद आया होगा। अगर आपको यह हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
आगे भी पढ़ें:
Pandrem Plus Cream Uses In Hindi | पंड्रेम प्लस क्रीम की जानकारी
Becosules Capsule Benefits In Hindi|बिकासुल कैप्सूल के फायदें इन हिन्दी