Benefits Of Hair Spa In Hindi हेलो दोस्तों चलिए जानते है आज हेयर स्पा से रिलेटेड जानकारी जो आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे। तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते है कि ये हेयर स्पा होता क्या है और क्यों करवाया जाता है ?
Table of Contents
1. What Is Hair Spa ? (हेयर स्पा क्या है ?)
धूल, मिट्टी, प्रदूषण जैसे हानिकारक तत्व बालों को कई मामलों में नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप समय समय पर अपने बालों का ध्यान रखें और इसमें हेयर स्पा महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यही कारण है कि आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हेयर स्पा और इसके फायदे क्या है और इसको घर बैठे कैसे कर सकते है।
हेयर स्पा बालों के लिए एक खास तरीके का हेयर ट्रीटमेंट होता है। यह प्रक्रिया शैंपू , कंडीशनर, तेल और मसाज और हेयर मास्क के साथ पांच चरणों में पूरी की जाती है। इससे न केवल सिर का मसाज होता है, बल्कि बालों को भी पौषण मिलता है। साथ ही बालों की खोई हुई नमी और चमक भी वापिस आती है।
2. Benefits Of Hair Spa In Hindi | (हेयर स्पा के फायदें इन हिन्दी)
चलिए दोस्तों अब हम आपको हेयर स्पा के फायदे के बारे में बताएंगे। हेयर स्पा करने से हमें क्या क्या फायदें होते हैं:–
1. डेंड्रफ दूर करे :– ( Remove Dandruff Benefits Of Hair Spa In Hindi )
हेयर स्पा की मदद से डेंड्रफ को दूर किया जा सकता है। दरअसल डेंड्रफ का मुख्य कारण मलेसेजिया ग्लोबोसा नामक फंगस को माना जाता है। हेयर स्पा के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों जैसे, नीम में एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं, जो बालों से रूसी की समस्या को खत्म कर सकते है।
2. बालों को घना करे :–(Thickness Hair Benefits Of Hair Spa In Hindi )
हेयर स्पा डैमेज बालों को ठीक करने के साथ साथ हेयर फॉल की समस्या को ठीक कर सकता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि हेयर स्पा के ज़रिए बाल घने और स्वस्थ बने रह सकते हैं।
3. बालों की नमी बनाए रखें :– (Keeps Hair Moisturized Benefits Of Hair Spa In Hindi )
बालों की नमी बनाए रखने के लिए भी हेयर स्पा को लाभकारी माना गया है। बता दें कि अगर आप हेयर स्पा सामग्री के तौर पर नारियल तेल या नारियल दूध का उपयोग करते हैं तो यह बालों को नमी प्रदान करता है, जिससे बालों को डीप कंडिशनिग मिलती है।
4. बालों को चमक प्रदान करें :– ( Adds Shine To Hair Benefits Of Hair Spa In Hindi )
हेयर स्पा की प्रक्रिया से बालों की गहराई से सफाई होती है, जिससे बालों की प्राकृतिक चमक वापिस आ जाती है। साथ ही बाल मुलायम भी बने रहते है।
5. तनाव से मुक्ति :– (Reduces Stress Benefits Of Hair Spa In Hindi )
हेयर स्पा के जरिए स्ट्रेस को भी कम किया जा सकता है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन द्वारा किए गए एक रिसर्च के मुताबिक , सिर के मसाज से तनाव को दूर किया जा सकता है। इस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि हेयर स्पा तनाव से राहत दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
3. घर में हेयर स्पा करने का तरीका :– ( Hair Spa At Hone In Hindi )
हेयर स्पा घर बैठे भी आसानी से किया जा सकता है। चलिए हम आपको घर में हेयर स्पा करने का तरीका बताते हैं:–
1. सिर की मसाज करें :– ( Head Massage)
हेयर स्पा का सबसे पहला स्टेप है, सिर की मसाज। इसके लिए आप नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप तेल को गुनगुना कर लें। फिर उसे स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलेगा ।
2. बालों को भाप दें :– ( Stem On Hair )
हेयर स्पा का दूसरा स्टेप है, बालों को भाप देना। इसके लिए गर्म पानी में तोलिए को अच्छी तरह से डुबोए । फिर उस तौलिए को निचोड़ कर अपने बालों में उसे लपेट लें। इस प्रक्रिया से बालों में लगा तेल स्कैल्प की गहराई तक पहुंचेगा, जो बालों को पोषण देगा।
3. बालों को धोएं :– ( Hair Wash )
अगला स्टेप है, बालों को धोना। इस चरण में बालों को हर्बल शैंपू से धोएं। ध्यान रखें कि बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें।
4. बालों में कंडीशनर लगाए :– ( Hair Conditioning )
बाल धोने के बाद हेयर कंडीशनर जरूर लगाएं। इसके लिए आप चाय की पति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय की पति के पानी में नींबू का रस मिला सकते है। फिर इसे पूरे बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
5. हेयर मास्क लगाना है जरुरी :– ( Hair Mask )
हेयर मास्क हेयर स्पा का सबसे अंतिम और महत्वपूर्ण स्टेप है। घर बैठे आप आसानी से हेयर मास्क बना सकते है।
नीचे हम आपको हेयर मास्क बनाने की विधि बताएंगे:–
- कटोरी में एक अंडे की जर्दी लें और फिर उसमें एक चमच शहद मिलाएं।
- अब उसमें दो छोटे चमच ऑलिव ऑयल डालें और फिर अच्छी तरह से मिलाए।
- दूसरी तरफ़ आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लें।
- फिर उसे तियार किए गए मिश्रण में मिलाए।
- अब इस हेयर मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं।
- 20 मिनट बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
4. Side Effects Of Hair Spa In Hindi :– ( हेयर स्पा के नुकसान )
चलिए दोस्तों अब जानते है हेयर स्पा के नुकसान के बारे में इससे हमें क्या क्या नुकसान हो सकते हैं:–
- महंगा हो सकता है खासकर जब आप किसी महंगे सैलून में जाते हैं।
- बालों की कुछ समस्या या एलर्जी वाले लोगो के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है।
- यदि उपयोग किए गए उत्पाद और तकनीक उच्च गुणवता के नहीं हैं तो नुकसान हो सकता है।
- यह केराटिन उपचार या बालों को सीधा करने जैसे अन्य बाल उपचारों जितना प्रभावी हो सकता है।
- इससे बाल अच्छे बनने की बजाए डेमेज होना शुरू होते है क्योंकि इन प्रॉडक्टस में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं।
- अगर आपके बाल ज्यादा डेमेज है तो इसे महीने में 2 बार करवाए वरना महीने में एक बार ही स्पा करवाना काफ़ी है।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल हेयर स्पा के फायदें ( Benefits Of Hair Spa In Hindi) पसंद आया होगा। पसंद आने पर इसे शेयर करें और कमेंट में अपनी राय जरूर दें।
आगे भी पढ़ें: –
Giloy ke fayde|Giloy Benefits In Hindi – गिलोय के लाभ
Panderm Plus Cream Uses In Hindi – पंड्रेम प्लस क्रीम की जानकारी