जानिए सौंफ के सेवन का लाभ Fennel Seeds (Saunf) Benefits, Uses in Hindi

Benefits of Fennel Seeds in Hindi: माउथ फ्रेशनर के के रूप में जानी जाने वाली सौंफ एक आम परंतु स्वादिष्ट व लाभदायक जड़ी बूटी है जो कि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए किसी उपहार से कम नहीं है।

इसके छोटे-छोटे हर दाने में मनुष्य के पूर्ण स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए विभिन्न प्रकार के लाभ समाये हुए हैं।

सौंफ का पौधा हरा और सफेद रंग का होता है बालों वाले पत्ते और पीले रंग के फूल होते हैं ।सौंफ का यह पौधा खुशबूदार पौधा है जिसे ताजा और सूखा हर प्रकार से खाया जा सकता है।

इसके बीज खाए जाते हैं तथा इसकी चाय भी बनाई जाती है। यह मछली के पकवान और सलाद में अलग प्रकार का जायका डालता है।
यह खाना पकाने में एक मसाले,बीमारी के लिए दवा और सुंदरता के लिए कॉस्मेटिक्स के रूप में प्रयोग की जाती है।

केवल सौंफ ही नही बल्कि सौंफ का तेल भी अपने स्वास्थ्य दायक गुणों के कारण ज्यादा कारगर है।

यह पकाने के इस्तेमाल के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य दायक लाभ भी प्रदान करता है और एंटीऑक्सीडेंट,एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल असर छोड़ता है।

निम्नलिखित आर्टिकल में आप सौंफ क्या है?सौंफ के क्या फायदे हैं?तथा सौंफ किस चीज के लिए अच्छी है साथ ही सौंफ के नुकसान के बारे में जानेंगे।

स्पेशलिस्ट के मुताबिक जहाँ सौंफ के सुंदरता के लिए अनगिनत लाभ हैं वही ये स्वास्थ्य के लिए भी ये किसी वरदान से कम नही।

आइये सबसे पहले सौंफ में पाए जाने वाले पोषक तत्व के बारे में बताते हैं.

सौंफ में पाए जाने वाले पोषक तत्व Fennel Seed Ingredients in Hindi

सौंफ का पौधा और उसके बीज दोनों ही विटामिन और खनिज लवण की प्रचुर मात्रा रखते हैं।

benefits of fennel seeds in hindi

कैलोरी की कम मात्रा होने के साथ साथ सौंफ में विटामिन सी,विटामिन ई,कैल्शियम,मैग्नीशियम,पोटैशियम
बहुत सारे विटामिन और मिनरल से पाए जाते हैं।

सौंफ खाने से क्या फायदे होते हैं Benefits of Fennel Seeds in Hindi

आइए अब हम सोफ में पाए जाने वाले स्वास्थ्य दायक वह सुंदरता प्रदान करने वाले लाभ के बारे में जानते हैं-

पाचन तंत्र के लिए सौंफ का सेवन Benefits of Fennel Seeds for Digestion in Hindi

सौंफ मसल्ज़ को रिलेक्स करने के साथ पाचन तंत्र को बेहतर बनाती है।पेट में गैस को कम करने में मदद करती है।

अफारा आंतों की गैस तथा पेट फूलने की समस्या से छुटकारा दिलाती है। ये मैदे के रोगों दस्त, पेचिश, कब्ज़ व अल्सर के इलाज में मदद देती है।

यह मैदे की नाली के दर्द और सूजन में से राहत देती है पेट को साफ करती है इससे बलगम की पैदावार में कमी होती है तथा हार्मोन की सतह नॉर्मल रहती है।

शारीरिक भार में कमी के लिए Benefits of Fennel Seeds for Digestion in Hindi

जैसा कि हम जानते हैं कि सौंफ पाचन तंत्र के कार्य को बेहतर बनाती है इसी कारण ये भोजन को शरीर में पचाने का कार्य भी बेहतर कर देती है।

क्योंकि मनुष्य के शरीर में अगर मेटाबॉलिज्म सही कार्य करता है तो खाने का पाचन भी ठीक प्रकार से होता है और यही शारीरिक भार को कम करने का कारण बन जाता है।

ये नुकसानदायक तत्वों को शरीर से बाहर कर शरीर में ग्लोकॉज़ की सतह को भी नॉर्मल रखती है तथा बे वक्त खाने की इच्छा को काबू में रखती है।

सौंफ से बनी चाय का एक गिलास पी लेने से काफी देर तक भूख नही लगती।

सौंफ में मौजूद ज़रूरी पोषक तत्व इंसानी पेट को बहुत देर तक भरा रखते हैं जिस कारण व्यक्ति बे वजह खाने से बच जाता है और कम कैलोरी खाने के कारण भार में कमी आती है।

अच्छी नींद व मस्तिष्क के सुकून के लिये सौंफ का सेवन

सौंफ के बीज में मैग्नीशियम भी पाया जाता है और कुछ लोगों का मानना है कि मैग्नीशियम नींद की को बेहतर कर बना सकती है खासकर बूढ़े लोगों में।

सौंफ से बनी चाय में ऐसे मिनरल पाए जाते हैं जो व्यक्ति के मस्तिष्क को सुकून देते हैं व सुकून की नींद का कारण बनते हैं।

एक रीसर्च में माना गया है कि जो लोग सुकून भरी नींद सोते हैं उनका भार नही बढ़ता और उन्हें दिमागी दबाव का सामना भी नही करना पड़ता।

हृदय व जिगर की सेहत के लिए सौंफ का सेवन

हृदय व जिगर सेहत मंद हो तो कोलेस्ट्रॉल नॉर्मल रहती है।और सौंफ उन चीजों में से एक है जो जिगर के कार्य को बेहतर करती है तथा हृदय की धड़कन को बेहतर करती है।

2011 में की गई एक रिसर्च में पाया गया कि सौंफ भी जिगर के कैंसर को सेल्स को कम करती है और जिगर में कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स सेल्स की कार्यकाल में बढ़ोतरी करता है।

सौंफ के बीज में पाए जाने वाला सेलेनियम जिगर की कार्य क्षमता को बेहतर करता है।

इसके साथ ही सौंफ खाना हृदय के स्वास्थ्य के लिए भी विभिन्न प्रकार से लाभदायक है इसमें फाइबर होता है जो हृदय रोगों के खतरे को कम करने वाले कारण जैसे हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए जाना जाता है।

ज़्यादा मात्रा में फाइबर का सेवन हृदय रोगों का खतरा कम करता है।

इसके साथ ही इस में मैग्निशियम,पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व शामिल हैं ये फूड हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं।

डायबिटीज के लिए सौंफ का सेवन Benefits of Fennel Seeds for Suger in Hindi

सौंफ शुगर के शिकार लोगों को इस रोग से लड़ने में भी मदद देती है।

विटामिन सी और पोटैशियम के कारण यह ब्लड शुगर लेवल को कम करती है जबकि इंसुलिन की कार्य में बढ़ोतरी करती है जिससे ब्लड शुगर नॉर्मल रहता है।

सौंफ में पाया जाने वाला प्रोटीन बेटा कैरोटीन टाइप टू डायबिटीज वाले रोगियों में कोलेस्ट्रोल की सतह को कम कर सकता है।

इस के सेेवन से डायबिटीज के रोगियों में ब्लड शुगर में बढ़ोतरी व रक्त के थकके नहीं पड़ते हैं।

हड्डियों व जोड़ों के लिए सौंफ का सेवन Benefits of Fennel Seeds for Bone Health in Hindi

सौंफ वाली चाय पीने से शरीर को जिंक व कैल्शियम जैसे महत्वपूण खनिज पदार्थ मिलते हैं।ये पदार्थ हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक हैं।

एक रीसर्च में ये भी पाया गया है कि जोड़ों में सूजन के लिए सौंफ का सेवन लाभदायक है।

सौंफ का सेवन एंटी ऑक्सीडेंट की कार्यशीलता को बढ़ाता है जिस से जोड़ों में सूजन कम होता है।

दमा व सांस के रोगों व साँसों को महक देने के लिए सौंफ का सेवन

आप ने अपने आस पास कुछ लोगों को मुँह की बदबु दूर करने व साँस को महक देने के लिए सौंफ चबाते हुए अवश्य देखा होगा।

और ये बात रीसर्च से भी साबित है कि सौंफ का सेवन साँस की बदबु की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होता है।

benefits of fennel seeds in hindi

यह साँस ताजा कर सकती है,इस से नथुने साफ हो जाते हैं और साँस के सारे रोग दूर रहते हैं।

सौंफ के अंदर आवश्यक एंटीबैक्टीरियल विशेषताएं हैं जो रोगाणुओं से लड़ने में मदद देती है ऐसे halitosis या इस कारण बने बैक्टीरिया को साफ करती है जो सांस की बदबू का कारण बनते हैं।

इसको आप जितना भी चबाऐंगे इतनी ही ताजगी महसूस करेंगे।

अपनी एंटी इंफ्लेमटरी विशेषताओं के कारण सौंफ मसूढ़ों को मजबूत बनाती है जिस से दांतों की बदबु व दांत में सूजन की रोकथाम होती है।

महिलाओं के लिए सौंफ का सेवन

सौंफ रक्त की सफाई,आंतों की सफाई के साथ साथ त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है।

इस से सबसे अच्छी एंटी एजिंग डर्मेटोलॉजिकल विशेषताओ वाली क्रीम त्वचा की देखभाल के लिए तैयार की गई है ताकि त्वचा को नुकसान से बचाए और त्वचा को लंबी उम्र देने में मदद मिले।

ये कील मुहांसों का कारण बनने वाले हारमोंस की बढ़ोतरी को रोकती है।

सौंफ के बीज और उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीमाइक्रोबॉयल विशेषताएं बालों की विभिन्न प्रकार की हालातों में इलाज करने में मदद करती है।

यह 20 सिर की रूसी, इस्किल की खुजली व बालों के टूटने और बालों के झड़ने के इलाज में फायदेमंद है।

सोंफ महिलाओं में हारमोंस के बिगाड़ को भी पटरी पर लाती है।सौंफ पीसकर उसके चाय बनाकर पीने से कमर दर्द में बेहतरी आती है।

सौंफ का बीज उसकी फाइटोएस्ट्रोजनक विशेषताएं पीरियडस की समस्याओं जैसे दर्द और गर्म चमक के इलाज में मदद कर सकती हैं।

सौंफ और उससे बनी चाय दूध पिलाने वाली माताओं के लिए भी बहुत लाभदायक है इसके सेवन से दूध की मात्रा भी बढ़ती है।

अन्य लाभ Other Fennel Seeds (Saunf) Benefits in Hindi

सौंफ डॉक्टर की सलाह से अन्य कुछ दवाइयों के साथ भी ली जा सकती है। इस में पाए जाने जिंक व कैल्शियम ऑक्सीजन को बनाये रखने में मदद देते हैं।

सौंफ फेफड़ों के लिए भी लाभदायक है। सौंफ दृष्टि की कमजोरी को भी दूर करती है और नजर को तेज करती है।

सामान्य तौर पर खाने पर पौधों या उसके बीज ज्यादातर सुरक्षित ही होते हैं परंतु हद से ज्यादा किसी भी चीज या सप्लीमेंट का सेवन नुकसानदायक हो सकता है

इसलिए बहुत अधिक मात्रा में सौंफ को खाने से बचना चाहिए सौंफ और उसके बीज अगरचे सुरक्षित हैं परंतु फिर भी गर्भवती महिलाओं को इस जड़ी बूटी के खाने या इसके तेल का सेवन करने से बचना चाहिए क्योंकि इस जड़ी बूटी में एस्ट्रोजेनिक विशेषताएं होती है।


यह कुछ दवाइयों के साथ रिएक्शन भी कर सकता है जैसे के एस्ट्रोजन की गोलियां और कैंसर की कुछ दवाइयां इसलिए अधिक मात्रा में दवाई के साथ इसका तेल,बीज या जूस लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

ये भी पढ़े::

Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ

जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi

Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी

Honey Benefits in Hindi – शहद के फायदे

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.