ALOE VERA CREAM BLEACH IN HINDI :- नेचर एलो वेरा क्रीम ब्लीच हल्की त्वचा के लिए न्यून फ्रेश लुक के साथ आता है त्वचा पर ब्लीच लगाने से कई तरह के फायदे और काली बेजान त्वचा मे बहुत ज्यादा निखार हो सकते हैं तो आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी के बारे में नीचे स्क्रोल कीजिये।
Table of Contents
ब्लीच करने के फायदे ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi)
ब्यूटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि त्वचा पर ब्लीच लगाने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। इसी वजह से हम यहां ब्यूटीशियन के दावों के आधार पर ब्लीच करने के फायदे बता रहे हैं
- सन टैन के लिए बेहद कारगर ,
- ग्लोइंग स्किन बनाये,
- दाग धब्बों को कम करे,
- चेहरे के बाल छुपाए,
ब्लीच करने के नुकसान ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
त्वचा पर ब्लीच लगाने से फायदों के अलावा कुछ नुकसान भी हो सकते हैं ये नुकसान ब्लीच का अधिक और बार-बार उपयोग करने पर हो सकता है।अधिकता से होने वाले ब्लीच के नुकसान कुछ इस प्रकार हैं।
- त्वचा पर ब्लीच लगाने से कुछ लोगों को हल्की जलन महसूस हो सकती है,
- संवेदनशील लोगों के चेहरे पर इसका इस्तेमाल करने से स्किन लाल हो सकती है,
- ब्लीच के ज्यादा उपयोग से त्वचा की उपरी परत पतली हो सकती है ,
- इसके अधिक उपयोग से स्किन कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है,
- ब्लीच से कुछ लोगों को सूजन जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है ,
- ब्लीच का त्वचा पर अधिक उपयोग से मोतियाबिंद की समस्या हो सकती है,
- त्वचा पर काले धब्बे और मुंहासे होने की भी सम्भावना हो सकती है,
- चेहरे पर ब्लीच लगाते समय ये मुंह के अंदर चली जाए, तो थायराइड, ल्यूकेमिया (खून का कैंसर),
- लीवर डैमेज और हीमोलिटिक एनीमिया जैसी बीमारी हो सकती है,
- ब्लीच को चेहरे पर लगाने के लगाते समय आंखों पर हल्की चिरमिरहाट और जलन आप को महसूस हो सकती है,
- इससे संवेदनशील लोगों की आंखों में लालिमा भी हो सकती है।
ब्लीच करने से पहले व बाद क्या करें ( कैसे इस्तेमाल करें ) Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
नीचे लेख में हम ब्लीच करने से पहले और बाद में क्या करना चाहिए, यह बता रहे हैं। इसके अलावा, इसको त्वचा पर लगाने से पहले किन चीजों की सावधानियों को अपनाना चाहिए।
ब्लीच करने से पहले ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
- अमोनिया फ्री ब्लीच का चुनाव करें,
- बाजार से ब्लीच खरीदते समय अपने त्वचा के अनुसार ब्लीच का चुनाव करें,
- जैसे कि त्वचा तैलीय, रूखी जिस प्रकार की भी ही हो उनके हिसाब से ही ब्लीच को खरीदें,
- सबसे पहले ब्लीच का पैच टेस्ट करें,
- किसी भी तरह की समस्या दिखाई न दे तो ही इसका उपयोग चेहरे पर करें,
- ब्लीच लगाते वक्त उसके पैक में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें,
- ब्लीच के पैक में प्री क्रीम दी गई है,
- तो उसे चेहरा धोने के बाद अच्छी तरह से लगा लें,
ब्लीच करने के बाद ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
- ब्लीच को 15 मिनट लगाने के बाद किसी टिश्यू पेपर या हल्के गीले सूती कपड़े से चेहरा पोंछ लें,
- इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो ले,
- फिर ब्लीच पैक में दी हुई पोस्ट ब्लीच क्रीम जरूर लगाएं,
- ब्लीच लगाने से त्वचा पर फायदों के अलावा कुछ नुकसान भी हो सकते हैं,
- ये नुकसान ब्लीच का ज्यादा और लगातार उपयोग करने पर हो सकता है,
अलोए वेरा क्रीम ब्लीच की कीमत ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
अलोए वेरा क्रीम ब्लीच की कीमत 45 रुपये है इसके अलग अलग और हर तरह के पैक होते है इसलिए साइज के हिसाब से इनकी कीमत होगी।
ब्लीच करने की कुछ सावधानियां ( Aloe Vera Cream Bleach In Hindi )
- चेहरे पर अगर मुहांसे , सूजन, या कटा फटा है, तो ब्लीच का उपयोग न करें,
- ब्लीच का उपयोग महीने में एक बार से ज्यादा न करें,
- एक्टिवेटर को ज्यादा न मिलाएं वरना चेहरे पर जलन हो सकती है ,
- एक्टिवेटर को क्रीम के साथ मिलाएं; इसे पहले से मिश्रित न करें,
- ब्लीच के साथ धातु के बर्तन या ऐप्लिकेटर का उपयोग न करें ,
- ब्लीच का उपयोग करने से पहले और बाद में मजबूत क्लीन्ज़र और स्क्रब से बचें,
- ब्लीच लगाने पर आमतौर पर हल्की झुनझुनी होती है,
- हालांकि, अगर जलन होती है, तो उत्पाद को तुरंत पानी से धो लें,
- उपचार के तुरंत बाद धूप के संपर्क में आने से बचें ,
- पहली बार उपयोगकर्ताओं के लिए,
- पैच परीक्षण की जोरदार सिफारिश की जाती है,
- मिश्रण की थोड़ी मात्रा हाथ पर लगाएं,
- चेहरे पर ब्लीच लगाने के बाद गर्म पानी से चेहरा न धोएं ,
- ज्यादा देर तक त्वचा पर ब्लीच न लगाए ,
- देर तक ब्लीच रखने से स्किन पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं,
- ब्लीच लगाने के बाद आमतौर पर ये कहा जाता है ,
- कि चेहरे पर कुछ न लगाएं,
- ऐसे में ब्लीच का उपयोग रात में कर सकते हैं,
- माना जाता है कि ब्लीच के उपयोग से चेहरे के बाल सुनहरे होते है,
- इसके अलावा त्वचा को ग्लो भी मिलता है,
- इसे झटपट लगाकर शादी पार्टी के लिए तैयार हो जाते हैं,
- बस ध्यान दें कि ब्लीच करने के फायदे के साथ ही ब्लीच करने के नुकसान भी होते हैं,
- ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि ब्लीच का ज्यादा उपयोग न किया जाए ,
- जब कभी जरूरत लगे, तो इसे घर में खुद से लगाने के बजाए ब्यूटीशियन की मदद लें।
Aloe Vera Cream Bleach In Hindi के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर दी है।
अगर आपके मन में अभी भी कोई Aloe Vera Cream Bleach In Hindi से संबंधित सवाल है या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो आप निसंकोच कमेंट करके पूछ सकते हैं
दोस्तों अगर ये प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं , आप निचे लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते है। :- यहाँ क्लिक करें
लोगों की इतनी हेल्प की लेकिन ▶️ चैनल किसी ने भी subcribe नही किया अगर आप करना चाहते है तो इस पर क्लिक करे Anmolbeauty धन्यवाद।
ये भी पढ़े:-
Giloy ke fayde | Giloy Benefits in Hindi गिलोय के लाभ
जानिए तिल में छुपे जादुई राज़ Sesame Seeds Benefits in Hindi
Panderm Plus Cream Uses in Hindi – पेंडर्म प्लस क्रीम की जानकारी