चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के लिए किस तेल से मसाज करें Face Beauty Tips in Hindi में आज पढ़ें।
सर्दी का मौसम आते ही त्वचा बै रौनक व खुरदुरी नजर आने लगती है।
प्रतिदिन कोल्ड क्रीम के इस्तेमाल से भी त्वचा नाम नरम और सही नहीं होती।
बल्कि होंठों,समेत गालों से त्वचा का फटना आम समस्या बन जाती है।
हवा व सर्दी के मौसम के दौरान हवा में सूखेपन के कारण सबसे अधिक त्वचा खुरदुरी होती है।
त्वचा की सुंदरता और उसकी रंगत बनाए रखने के लिए थोड़ी सी मेहनत करना आवश्यक है।
दिन में अगर केवल 5 से 10 मिनट निकाल लिए जाए तो इन से रिलेटेड समस्याओं से बचाव हासिल किया जा सकता है।
सर्दी के मौसम में मार्केट में अवेलेबल महंगी क्रीम है और केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बेहतर और सस्ता इलाज
घर पर ही बादाम खोपरे और जैतून के तेल से मसाज से किया जा सकता है।
जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है और नतीजा भी बेहतरीन हासिल होता है।
त्वचा स्पेशलिस्ट के मुताबिक चेहरे की त्वचा पर तेल से मसाज करने के नतीजे में विभिन्न लाभ हासिल होते हैं।
जिनमें त्वचा पर प्राकृतिक तौर चमक लाना और निखार लाना शामिल है तथा दाने वाली त्वचा का सफाई भी होता है।
आइये अब विस्तार से चेहरे की सुंदरता के लिए कुछ तेलों के लाभ जानते हैं-
Table of Contents
सुंदरता बढ़ाने के लिए बादाम के तेल के इस्तेमाल Face Beauty Tips in Hindi
बादाम के तेल के इस्तेमाल के अनगिनत लाभ है।
इसलिए अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स में बादाम का तेल होने का दावा करते हैं।
क्योंकि यह त्वचा को स्वस्थ बनाने और गन्दगी निकालने की क्षमता रखता है ।
कुछ बूँदें बादाम का तेल त्वचा को सूखने नहीं होने देता ।
बादाम का तेल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है जो सूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है।
विशेष तौर पर सर्दियों की सूखी हवा में त्वचा को खराब नहीं देना होने देता ।
बादाम के तेल के लाभ Face Beauty Tips in Hindi
कुछ बूँदें बादाम के तेल में शामिल विटामिन ए त्वचा को सूरज की तेज किरणो में जलने से बचाता है।
और एक प्राकृतिक सन ब्लॉक का कार्य करता है ।
यह त्वचा पर पड़ने वाली झुरियों को समाप्त करता है और त्वचा पर आयु के असर को छुपाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
कुछ बूँदें का तेल त्वचा के स्ट्रेच मार्क्स समाप्त करने में बहुत लाभदायक है।
बादाम के तेल का इस्तेमाल शरीर पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स को समाप्त करने के लिए आसानी से किया जा सकता है।
बादाम का तेल लगाने का तरीका Face Beauty Tips in Hindi
आप के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करने का तरीका निम्नलिखित है-
कुछ बादाम के तेल को किसी भी मॉइश्चराइजर लोशन में मिलाकर हाथों पांव और बाजू पर लगाया जा सकता है।
चेहरे के इस्तेमाल के लिए प्रतिदिन रात को सोने से पहले पियूर बादाम के तेल से चेहरे की त्वचा पर ऊपर की ओर मसाज करें।
चंद बूंदे का अपनी उंगलियों को पोरों पर लगाएं और कुछ बंदे अपने चेहरे पर टपका ले ।
अब उंगलियों की मदद से चेहरे पर राउंड रूप में 5 से 10 मिनट के लिए मसाज करें।
नारियल का तेल Face Beauty Tips in Hindi
नारियल का तेल बेहतरीन मॉइश्चराइजर है
इस का तेल भी त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर का काम करता है।
नारियल के तेल को त्वचा पर लगाने से चेहरा नरम मुलायम और फ्रेश रहता है।
और उसमें यह विशेषता भी पाई जाती है कि बदलते मौसम के नेगेटिव असर से त्वचा को बचाता है।
खोपरे का तेल त्वचा को तेजी से निखार देता है।
इस तेल से बाजू और पांव की भी मसाज की जा सकती है।
इन सर्दियों में अपनी त्वचा के लिए बेहतरीन मॉइश्चराइजर चाहते हैं तो नारियल के तेल से प्रतिदिन मसाज करें।
और उसे अपनी रूटीन में शामिल कर के अच्छे लाभ पाएं ।
घर से बाहर निकलने से पहले किसी भी सीरम के बजाए त्वचा पर नारियल का तेल लगाना बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
आंखों के चारों ओर काले घेरे का सामना है तो प्रतिदिन हल्के हाथों से नारियल के तेल से इस जगह मसाज करें।
साथ ही मेकअप साफ करने के लिए भी नारियल का तेल बेहतरीन ऑप्शन है।
अधिक पढ़ें- खबरदार खाली पेट ये चीजें हरगिज़ न खाएं
जैतून के तेल का चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल Face Beauty Tips in Hindi
सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण और वायु में मिट्टी के कण बढ़ जाते हैं।
जिसके नतीजे में चेहरे पर अधिकतर दाने व मुहासे हो जाते हैं जो महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ही परेशानी का कारण बनते हैं।
स्पेशलिस्ट के मुताबिक जैतून के तेल में नमक मिलाकर उसे चेहरे पर लगाकर हल्का सा मसाज कर लिया जाए।
तो कील मुंहासे दाग धब्बों को शिकायत दूर हो जाती है।
चेहरे की त्वचा पर जैतून के तेल और नमक के मसाज के बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।
इस क्रिया हफ्ते में तीन से चार बार दोहराएं।
यह टोटका दाने व कील मुहांसे समाप्त करने में बहुत लाभदायक साबित होता है।